लोहरदगा : सीआरपीएफ पिछले एक सप्ताह से जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रहा है. बुधवार को नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच फिर मुठभेड़ हुई है. यह घटना पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल के समीप हुई है. नाले में पानी लेने के लिए उतरे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को देखकर फायरिंग शुरू की. इसके जवाब में सुरक्षा बलों की ओर से मोर्टार और बम से हमला किया गया. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने हार्डकोर नक्सली और पांच लाख के इनामी बालक गंझू को मार गिराया है.
यह भी पढ़ें- गुजरात हाईकोर्ट में लगी याचिका, 'मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर का शोर क्यों सुनें'
बम और गोलियों की आवाज से लोहरदगा के जंगल थर्रा उठा है. बता दें कि नौ फरवरी से लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा है. इस दौरान कई बार नक्सलियों और सुरक्षाबलों का आमना-सामना हो चुका है. इस मुठभेड़ में इनामी नक्सली बालक गंझू मारा गया है. सुरक्षाबलों ने बालक गंझू के पास से एक हथियार और सामान बरामद किया गया है.