ETV Bharat / bharat

रुड़की में फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली - एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह

रुड़की में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. वहीं दोनों ओर से चली फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि इस दौरान अन्य बदमाश फरार होने में कामयाब रहे. जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 11:49 AM IST

Updated : Jun 14, 2023, 12:26 PM IST

रुड़की में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

रुड़की (उत्तराखंड): उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड की सीमा में घुस रहे बदमाशों के साथ पुलिस की भगवानपुर थाना क्षेत्र में चोली गांव के पास मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, मामले की जानकारी पाकर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. वहीं पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हुए और अन्य बदमाश फरार हो गए, जिनकी तलाश के लिए कांबिंग जारी है. वहीं घायल दोनों बदमाशों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये बदमाश यहां किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

बता दें कि पुलिस को बीते देर रात सूचना मिली कि कुछ बदमाश उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की ओर से उत्तराखंड की सीमा में भगवानपुर बॉर्डर की ओर से प्रवेश कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई, जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया, इस दौरान बदमाश पुलिस की चेकिंग देखकर भागने लगे. पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई. वहीं जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई है. पकड़े गए बदमाशों का नाम अंकुर पुत्र मोहर सिंह निवासी नानौता व उपकार पुत्र स्वराज निवासी रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर बताया जा रहा है.
पढ़ें-रुड़की में युवक की मौत पर बवाल, बेलड़ा गांव में धारा 144, हिरासत में लिए गए 50 से अधिक लोग

वहीं मामले की जानकारी पाकर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर बीएस चौहान समेत कई अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और अन्य बदमाशों की तलाश शुरू की. जिसके बाद घायल बदमाशों को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों द्वारा एक मकान में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. वहीं घर में घुसकर महिला के साथ चेन लूटने की घटना को अंजाम दिया गया था.
पढ़ें-उत्तराखंड के पुरोला में धारा 144 लागू करने की तैयारी, महापंचायत को लेकर बैकफुट पर प्रधान संगठन

जिसको लेकर बदमाशों की धरपकड़ को लेकर टीमों का गठन किया गया था, पुलिस को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के कुछ बदमाश चोली क्षेत्र में रुके हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई, जिसमें बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी. वहीं जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. जिन्हें उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके से दो बदमाशों की फरार होने की सूचना मिली है, साथ ही अन्य लोगों के फरार होने की भी संभावना है. जिस संबंध में पूछताछ चल रही है. पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

रुड़की में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

रुड़की (उत्तराखंड): उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड की सीमा में घुस रहे बदमाशों के साथ पुलिस की भगवानपुर थाना क्षेत्र में चोली गांव के पास मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, मामले की जानकारी पाकर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. वहीं पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हुए और अन्य बदमाश फरार हो गए, जिनकी तलाश के लिए कांबिंग जारी है. वहीं घायल दोनों बदमाशों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये बदमाश यहां किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

बता दें कि पुलिस को बीते देर रात सूचना मिली कि कुछ बदमाश उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की ओर से उत्तराखंड की सीमा में भगवानपुर बॉर्डर की ओर से प्रवेश कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई, जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया, इस दौरान बदमाश पुलिस की चेकिंग देखकर भागने लगे. पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई. वहीं जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई है. पकड़े गए बदमाशों का नाम अंकुर पुत्र मोहर सिंह निवासी नानौता व उपकार पुत्र स्वराज निवासी रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर बताया जा रहा है.
पढ़ें-रुड़की में युवक की मौत पर बवाल, बेलड़ा गांव में धारा 144, हिरासत में लिए गए 50 से अधिक लोग

वहीं मामले की जानकारी पाकर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर बीएस चौहान समेत कई अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और अन्य बदमाशों की तलाश शुरू की. जिसके बाद घायल बदमाशों को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों द्वारा एक मकान में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. वहीं घर में घुसकर महिला के साथ चेन लूटने की घटना को अंजाम दिया गया था.
पढ़ें-उत्तराखंड के पुरोला में धारा 144 लागू करने की तैयारी, महापंचायत को लेकर बैकफुट पर प्रधान संगठन

जिसको लेकर बदमाशों की धरपकड़ को लेकर टीमों का गठन किया गया था, पुलिस को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के कुछ बदमाश चोली क्षेत्र में रुके हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई, जिसमें बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी. वहीं जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. जिन्हें उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके से दो बदमाशों की फरार होने की सूचना मिली है, साथ ही अन्य लोगों के फरार होने की भी संभावना है. जिस संबंध में पूछताछ चल रही है. पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

Last Updated : Jun 14, 2023, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.