ETV Bharat / bharat

शोपियां, त्राल एनकाउंटर में सात आतंकी ढेर, हथियार गोला, बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के शोपियां और त्राल में हुए एनकाउंटर में सात आंतकवादी मारे गए हैं. शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ रात भर चली मुठभेड़ के बाद आज तड़के दो आतंकी मारे गए. गुरुवार के एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर हुए थे.

encounter-between-militants-and-security
encounter-between-militants-and-security
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 8:05 AM IST

Updated : Apr 9, 2021, 1:19 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर में दो आतंकियों के मारे जाने की सूचना है. खबर के मुताबिक जिले के अवंतीपोरा स्थित त्राल इलाके के नौबुग में यह मुठभेड़ हुई.

शुक्रवार को दक्षिणी कश्मीर में दो बंदूकधारियों के साथ एक मस्जिद के भीतर सात आतंकवादी मारे गए.

वीडियो

पुलिस महानिरिक्षक विजय कुमार ने बताया कि, त्राल एनकाउंट में अंसार गजावत उल हिंद के प्रमुख इम्तियाज शाह की मौत हो गई है. उन्होंने सेना के इस सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान मस्जिद को कई क्षति नहीं हुई. बता दें कि त्राल एनकाउंटर के दौरान दो आतंकवादी मस्जिद में छिप गए थे और वहीं से सेना पर फायरिंग कर रहे थे.

शुक्रवार की सुबह पुलवामा के त्राल इलाके में गोलीबारी के बाद दो आतंकवादी मारे गए जो पास के एक बाग के अंदर छिपे थे. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने यह सुनिश्चित किया कि आतंकवादियों को किसी भी हाल में छो़ड़ा नहीं जाए.

वहीं, शोपियां के जन मोहल्ला में दूसरे ऑपरेशन में, सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में पांच आतंकवादी मारे गए. शोपियां एनकाउंटर गुरुवार शाम से शुक्रवार तक जारी रहा. गुरुवार को सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था जबकि आज एक मस्जिद के अंदर दो लोग आतंकी मारे गए.

पुलिस ने मारे गए आतंकवादियों के पास से सात एके -47 राइफल और दो पिस्तौल बरामद करने का दावा किया है.

दक्षिण कश्मीर के दो जिलों में शुरू हुआ दोनों ऑपरेशन समाप्त हो गए. मारे गए सभी उग्रवादी एजीयूएच संगठन के हैं, पुलिस महानिदेशक, दिलबाग सिंह ने एक बयान में कहा.

दिलबाग सिंह ने आगे कहा, सात एके -47 राइफल और दो पिस्तौल बरामद किए गए हैं और इन अभियानों के साथ, एजीयूएच को एक बार फिर से मिटा दिया गया है.

कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक इस ऑपरेशन को पुलिस और सुरक्षाबल मिलकर अंजाम दे रहे हैं. इलाके में कई आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद यह बड़ी कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें : शोपियां एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, दो सेना के निशाने पर

दिलचस्प बात यह है कि 2021 में अब तक अलग-अलग मुठभेड़ों में 40 आतंकवादी मारे जा चुके हैं.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर में दो आतंकियों के मारे जाने की सूचना है. खबर के मुताबिक जिले के अवंतीपोरा स्थित त्राल इलाके के नौबुग में यह मुठभेड़ हुई.

शुक्रवार को दक्षिणी कश्मीर में दो बंदूकधारियों के साथ एक मस्जिद के भीतर सात आतंकवादी मारे गए.

वीडियो

पुलिस महानिरिक्षक विजय कुमार ने बताया कि, त्राल एनकाउंट में अंसार गजावत उल हिंद के प्रमुख इम्तियाज शाह की मौत हो गई है. उन्होंने सेना के इस सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान मस्जिद को कई क्षति नहीं हुई. बता दें कि त्राल एनकाउंटर के दौरान दो आतंकवादी मस्जिद में छिप गए थे और वहीं से सेना पर फायरिंग कर रहे थे.

शुक्रवार की सुबह पुलवामा के त्राल इलाके में गोलीबारी के बाद दो आतंकवादी मारे गए जो पास के एक बाग के अंदर छिपे थे. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने यह सुनिश्चित किया कि आतंकवादियों को किसी भी हाल में छो़ड़ा नहीं जाए.

वहीं, शोपियां के जन मोहल्ला में दूसरे ऑपरेशन में, सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में पांच आतंकवादी मारे गए. शोपियां एनकाउंटर गुरुवार शाम से शुक्रवार तक जारी रहा. गुरुवार को सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था जबकि आज एक मस्जिद के अंदर दो लोग आतंकी मारे गए.

पुलिस ने मारे गए आतंकवादियों के पास से सात एके -47 राइफल और दो पिस्तौल बरामद करने का दावा किया है.

दक्षिण कश्मीर के दो जिलों में शुरू हुआ दोनों ऑपरेशन समाप्त हो गए. मारे गए सभी उग्रवादी एजीयूएच संगठन के हैं, पुलिस महानिदेशक, दिलबाग सिंह ने एक बयान में कहा.

दिलबाग सिंह ने आगे कहा, सात एके -47 राइफल और दो पिस्तौल बरामद किए गए हैं और इन अभियानों के साथ, एजीयूएच को एक बार फिर से मिटा दिया गया है.

कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक इस ऑपरेशन को पुलिस और सुरक्षाबल मिलकर अंजाम दे रहे हैं. इलाके में कई आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद यह बड़ी कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें : शोपियां एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, दो सेना के निशाने पर

दिलचस्प बात यह है कि 2021 में अब तक अलग-अलग मुठभेड़ों में 40 आतंकवादी मारे जा चुके हैं.

Last Updated : Apr 9, 2021, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.