अमृतसर: अमृतसर में पंजाब पुलिस ने गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या में शामिल दोनों शूटर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. इस दौरान पंजाब पुलिस के तीन जवान जख्मी हो गए. वहीं गोलीबारी में एक मीडियाकर्मी भी घायल हो गया. पुलिस ने घटनास्थल से एक एके-47, एक पिस्टल के अलावा एक बैग बरामद किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया की बैग की जांच फोरेंसिक टीम के द्वारा किए जाने के बाद ही पता चल सकेगा कि उसमें क्या है.
बताया जाता है कि शूटर जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मनु कुसा गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल थे. घटना को अंजाम देने के बाद से ही ये दोनों फरार थे. आज दोनों के भकना गांव में छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. चार घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ के दोनों शूटर को पुलिस ने ढेर कर दिया. मुठभेड़ में पुलिस के जवान बलजिंदर सिंह, सुरिंदरपाल सिंह और सुखदेव सिंह जख्मी घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
मुठभेड़ खत्म होने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने दो शूटर के मारे जाने के साथ ही तीन पुलिसकर्मियों के घायल होने की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने बरामद असलहे के अलावा अन्य जानकारी साझा की.
इससे पहले अमृतसर के एसएचओ सुखबीर सिंह ने कहा था कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि ये गैंगस्टर हैं या आतंकी हैं. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ को देखते हुए लोगों से घरों में रहने को कहा गया. उस स्थान से गोलियां चलने की आवाजें सुनाईं दे रहीं थीं. वहीं मुठभेड़ के बाद पुलिस ने फायरिंग बंद कर दी. पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे थे. जहां पर ये बदमाश छिपे हुए थे, वह एक पुरानी हवेली है.
बता दें कि गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा गांव में कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. सीसीटीवी फुटेज में रूपा और कुसा 21 जून को मोगा जिले में समालसर में मोटरसाइकिल पर बैठे दिखाई दिए थे.