दौसा. जिले में गौ तस्करी करने आए गौ तस्करों और पुलिस के बीच शुक्रवार रात मुठभेड़ हुई है. गौ तस्करों ने पुलिस को देखकर फायरिंग कर दी, इसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई. सदर थाना अधिकारी गौरव प्रधान ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक गौ तस्कर के पैरों में गोली लगी है, जबकि दो अन्य गौ तस्कर रात में भागने के दौरान चोटिल हो गए. तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और दौसा के राजकीय अस्पताल में पुलिस कस्टडी में इलाज जारी है.
सदर थाना अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ की घटना सदर थाना क्षेत्र के बरखेड़ा के पास हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम नांगल बैरसी रोड पर गश्त कर रही थी. इस दौरान केन्ट्रा में कुछ गौ तस्कर गायों को भर रहे थे. तभी पुलिस के पहुंचने पर गौ तस्करों ने फायरिंग कर दी. इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की.
इसे भी पढ़ें - Cow smuggling in Alwar : रात के अंधेरे में हो रही गायों की तस्करी, किसी भी समय हो सकती है मॉब लिंचिंग जैसी घटना
दो बार हुई मुठभेड़ः सदर थानाधिकारी ने बताया कि रात में मुठभेड़ के दौरान गौ तस्कर गाड़ी में बैठकर भागने लगे, इस दौरान गड्ढे में गाड़ी फंसने पर सभी आरोपी पैदल ही खेतों की ओर भाग गए. इस पर पुलिस की डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम), क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम), कोतवाली और कंट्रोल रूम से अन्य पुलिस जाप्ते को बुलाया गया. रात में पुलिस ने गौ तस्करों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया.
सर्चिंग के दौरान शनिवार अल सुबह डीएसटी टीम को तीन गौ तस्कर दिखाई दिए. इस पर पुलिस टीम गौ तस्करों को पकड़ने के लिए दौड़ी, तभी गौ तस्करों ने दोबारा फायरिंग कर दी. इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायर किए, जिसमें एक गौ तस्कर के पैरों में गोली लगी है. वहीं, दो अन्य गौ तस्कर रात में भागने के दौरान चोटिल हो गए.
तीनों आरोपियों को किया डिटेनः पुलिस ने तीनों आरोपियों मोहम्मद इरफान, रईस व साजिद को गिरफ्तार करते हुए दौसा जिले के राजकीय अस्पताल में पुलिस कस्टडी में भर्ती कराया है. तीनों आरोपियों का इलाज जारी है. पुलिस ने बताया कि तीनों गौ तस्करों के कब्जे से हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं. तस्कर हरियाला के पलवल जिले के बताए जा रहे हैं. सदर थानाधिकारी ने बताया कि रात में अंधेरे का फायदा उठाकर एक तस्कर फरार होने में कामयाब हुआ है, जबकि तीन गौ तस्करों को डिटेन किया है. वहीं, एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि दौसा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग गाड़ी में भरकर गोवंश को तस्करी के लिए ले जा रहे हैं, इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.