ETV Bharat / bharat

Jammu Kashmir: अनंतनाग में प्रवासी मजदूरों पर हमला करने वाला आतंकी सज्जाद तांत्रे ढेर - अनंतनाग में मुठभेड़

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के चेकी डूडू इलाके में मुठभेड़ हुई. जिसमें अनंतनाग में प्रवासी मजदूरों पर हमला करने वाला आतंकी सज्जाद तांत्रे ढेर कर दिया गया.

Encounter Breaks Out In Jammu And Kashmir's Anantnag
जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ शुरू: पुलिस
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 6:23 AM IST

Updated : Nov 20, 2022, 9:44 AM IST

अनंतनाग: जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में रविवार तड़के आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में आतंकी सज्जाद तांत्रे मारा गया. तांत्रे 13 नवबंर को अनंतनाग के राखमोमेन, बिजबेहरा में दो गैर कश्मीरी मजदूरों पर हमला करने का आरोपी बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि रविवार तड़के जब तलाशी दल संदिग्ध ठिकाने की ओर पहुंचा तो दूसरी तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली कुलगाम के लश्कर से जुड़े आतंकी सज्जाद तांत्रे को लगी. तांत्रे हमले के उपयुक्त ठिकाने की पहचान के लिए आतंकियों के साथ था. गोली लगने के बाद उसे सुरक्षा बल एसडीएच बिजबेहरा अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

  • When search party reached towards the suspected hideout terrorists opened fire which hit one accused, hybrid terrorist of LeT Sajjad Tantray of Kulgam, who was with search party for identification of hideout. He was rushed to SDH Bijbehara where doctors declared him brought dead. https://t.co/bdlRN9zgcx

    — Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) November 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: गौतम नवलखा जेल से रिहा, नजरबंदी के लिए नवी मुंबई स्थित परिसर ले जाया गया

पुलिस ने बताया कि हाइब्रिड आतंकवादी सज्जाद तांत्रे पहले लश्कर का एक आतंकवादी सहयोगी था और पीएसए से रिहा हुआ था. उसने 13 नवबंर को अनंतनाग के राखमोमेन, बिजबेहरा में दो गैर कश्मीरी मजदूरों पर हमला किया था. जिनमें से एक घायल मजदूर छोटा प्रसाद की मौत 18 नवंबर को अस्पताल इलाज के दौरान हो गई थी. तांत्रे के पास से पिस्टल और आतंकी वारदात में इस्तेमाल वाहन भी बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि इस मॉड्यूल के और आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए जोर-शोर से जांच चल रही है.

  • By targeting innocent civilians including women & kids, unarmed policemen & outside labourers, terrorists can’t deter our efforts to bring peace in valley. Our CT operations will continue simultaneously in all 3 regions of Kashmir specially against foreign terrorists: IGP Kashmir

    — Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: Jammu Kashmir: अनंतनाग में आतंकियों ने दो प्रवासी मजदूरों पर की फायरिंग

आईजीपी कश्मीर ने कहा कि महिलाओं और बच्चों, निहत्थे पुलिसकर्मियों और बाहरी मजदूरों सहित निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर आतंकवादी घाटी में शांति लाने के हमारे प्रयासों को रोक नहीं सकते. कश्मीर के सभी 3 क्षेत्रों में विशेष रूप से विदेशी आतंकवादियों के खिलाफ हमारा सीटी ऑपरेशन एक साथ जारी रहेगा. शुरू हो गई. मुठभेड़ अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के चेकी डूडू इलाके में शुरू हुई. जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें: जम्मू और कश्मीर : अनंतनाग में आतंकवादी हमले में घायल नेपाल के प्रवासी मजदूर की मौत

पढ़ें: Jammu Kashmir: अनंतनाग आतंकी हमले में घायल प्रवासी मजदूर की मौत

अनंतनाग: जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में रविवार तड़के आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में आतंकी सज्जाद तांत्रे मारा गया. तांत्रे 13 नवबंर को अनंतनाग के राखमोमेन, बिजबेहरा में दो गैर कश्मीरी मजदूरों पर हमला करने का आरोपी बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि रविवार तड़के जब तलाशी दल संदिग्ध ठिकाने की ओर पहुंचा तो दूसरी तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली कुलगाम के लश्कर से जुड़े आतंकी सज्जाद तांत्रे को लगी. तांत्रे हमले के उपयुक्त ठिकाने की पहचान के लिए आतंकियों के साथ था. गोली लगने के बाद उसे सुरक्षा बल एसडीएच बिजबेहरा अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

  • When search party reached towards the suspected hideout terrorists opened fire which hit one accused, hybrid terrorist of LeT Sajjad Tantray of Kulgam, who was with search party for identification of hideout. He was rushed to SDH Bijbehara where doctors declared him brought dead. https://t.co/bdlRN9zgcx

    — Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) November 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: गौतम नवलखा जेल से रिहा, नजरबंदी के लिए नवी मुंबई स्थित परिसर ले जाया गया

पुलिस ने बताया कि हाइब्रिड आतंकवादी सज्जाद तांत्रे पहले लश्कर का एक आतंकवादी सहयोगी था और पीएसए से रिहा हुआ था. उसने 13 नवबंर को अनंतनाग के राखमोमेन, बिजबेहरा में दो गैर कश्मीरी मजदूरों पर हमला किया था. जिनमें से एक घायल मजदूर छोटा प्रसाद की मौत 18 नवंबर को अस्पताल इलाज के दौरान हो गई थी. तांत्रे के पास से पिस्टल और आतंकी वारदात में इस्तेमाल वाहन भी बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि इस मॉड्यूल के और आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए जोर-शोर से जांच चल रही है.

  • By targeting innocent civilians including women & kids, unarmed policemen & outside labourers, terrorists can’t deter our efforts to bring peace in valley. Our CT operations will continue simultaneously in all 3 regions of Kashmir specially against foreign terrorists: IGP Kashmir

    — Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: Jammu Kashmir: अनंतनाग में आतंकियों ने दो प्रवासी मजदूरों पर की फायरिंग

आईजीपी कश्मीर ने कहा कि महिलाओं और बच्चों, निहत्थे पुलिसकर्मियों और बाहरी मजदूरों सहित निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर आतंकवादी घाटी में शांति लाने के हमारे प्रयासों को रोक नहीं सकते. कश्मीर के सभी 3 क्षेत्रों में विशेष रूप से विदेशी आतंकवादियों के खिलाफ हमारा सीटी ऑपरेशन एक साथ जारी रहेगा. शुरू हो गई. मुठभेड़ अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के चेकी डूडू इलाके में शुरू हुई. जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें: जम्मू और कश्मीर : अनंतनाग में आतंकवादी हमले में घायल नेपाल के प्रवासी मजदूर की मौत

पढ़ें: Jammu Kashmir: अनंतनाग आतंकी हमले में घायल प्रवासी मजदूर की मौत

Last Updated : Nov 20, 2022, 9:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.