ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के विमान की लखनऊ में आधी रात इमरजेंसी लैंडिंग, यह था कारण

छत्तीसगढ़ से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) के विशेष विमान को लखनऊ में आधी रात को उतारना पड़ा. बताया गया कि मौसम की खराबी के चलते लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. हालांकि मौसम में सुधार होने पर सुबह 11 बजे फिर से रवाना हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 17, 2023, 11:26 AM IST

Updated : Oct 17, 2023, 4:55 PM IST

लखनऊ : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार देर रात अपने चार्टर प्लेन से छत्तीसगढ़ से नई दिल्ली (Emergency landing of Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel plane) रवाना हुए था. अचानक मौसे खराब होने के चलते विमान को राजधानी लखनऊ के चौधरी चरहण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग करानी पड़ी. मौसम में सुधार होने पर 11 बजे फिर से सीएम भूपेश बघेल आगे की यात्रा पर रवाना हो गए.

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के विमान की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के विमान की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग

सोमवार देर शाम उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली थी और तेज हवाओं के साथ आसमान में बादल छा गए थे. कुछ स्थानों पर भारी तो कई स्थान पर हल्की बारिश हुई. देर रात में मौसम खराब होने की वजह से छत्तीसगढ़ से दिल्ली जा रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विमान जब उत्तर प्रदेश की सीमा में पहुंचा तो विमान चालक ने मौसम खराब होने की वजह से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑफिसर से संपर्क किया और खराब मौसम होने की जानकारी देते हुए लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान उतरने की अनुमति मांगी. जिसके बाद एटीसी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उड़ान को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति दी. विमान सकुशल लखनऊ एयरपोर्ट पर उतार लिया गया. इसके बाद सीएम भूपेश बघेल लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी होटल में रात्रि विश्राम के लिए चले गए. इसके बाद सुबह करीब 11 बजे मुख्यमंत्री दूसरे चार्टर प्लेन से लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.


एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार देर रात लगभग 2:00 बजे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के विमान की लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसके बाद सीएम रात्रि विश्राम के लिए होटल में चले गए. सुबह करीब 11:30 बजे दूसरे चार्टर प्लेन से मुख्यमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें : Anurag Thakur Attacks Bhupesh Baghel: रायपुर में अनुराग ठाकुर, कहा- छत्तीसगढ़ के सीएम को शर्म से इस्तीफा देना चाहिए

यह भी पढ़ें : Bhupesh Baghel Targets BJP On Caste Census: भूपेश का भाजपा पर हमला, कहा- क्यों नहीं करा रहे जातीय जनगणना, सिंहदेव ने भी की कास्ट सेंसस की मांग ?

लखनऊ : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार देर रात अपने चार्टर प्लेन से छत्तीसगढ़ से नई दिल्ली (Emergency landing of Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel plane) रवाना हुए था. अचानक मौसे खराब होने के चलते विमान को राजधानी लखनऊ के चौधरी चरहण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग करानी पड़ी. मौसम में सुधार होने पर 11 बजे फिर से सीएम भूपेश बघेल आगे की यात्रा पर रवाना हो गए.

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के विमान की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के विमान की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग

सोमवार देर शाम उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली थी और तेज हवाओं के साथ आसमान में बादल छा गए थे. कुछ स्थानों पर भारी तो कई स्थान पर हल्की बारिश हुई. देर रात में मौसम खराब होने की वजह से छत्तीसगढ़ से दिल्ली जा रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विमान जब उत्तर प्रदेश की सीमा में पहुंचा तो विमान चालक ने मौसम खराब होने की वजह से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑफिसर से संपर्क किया और खराब मौसम होने की जानकारी देते हुए लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान उतरने की अनुमति मांगी. जिसके बाद एटीसी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उड़ान को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति दी. विमान सकुशल लखनऊ एयरपोर्ट पर उतार लिया गया. इसके बाद सीएम भूपेश बघेल लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी होटल में रात्रि विश्राम के लिए चले गए. इसके बाद सुबह करीब 11 बजे मुख्यमंत्री दूसरे चार्टर प्लेन से लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.


एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार देर रात लगभग 2:00 बजे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के विमान की लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसके बाद सीएम रात्रि विश्राम के लिए होटल में चले गए. सुबह करीब 11:30 बजे दूसरे चार्टर प्लेन से मुख्यमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें : Anurag Thakur Attacks Bhupesh Baghel: रायपुर में अनुराग ठाकुर, कहा- छत्तीसगढ़ के सीएम को शर्म से इस्तीफा देना चाहिए

यह भी पढ़ें : Bhupesh Baghel Targets BJP On Caste Census: भूपेश का भाजपा पर हमला, कहा- क्यों नहीं करा रहे जातीय जनगणना, सिंहदेव ने भी की कास्ट सेंसस की मांग ?

Last Updated : Oct 17, 2023, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.