ETV Bharat / bharat

बॉम्बे हाईकोर्ट में एल्गार परिषद केस, एनआईए ने कहा- आरोपियों के पत्र में मिली आपत्तिजनक सामग्री - National Investigation Agency

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बंबई उच्च न्यायालय को बताया कि आनंद तेलतुंबडे और एल्गार परिषद मामले में कुछ अन्य आरोपी जेल से जो पत्र लिख रहे थे, उनमें आपत्तिजनक सामग्री थी. अदालत के इस विषय पर आगे की सुनवाई अगले महीने करने की संभावना है.

बॉम्बे हाईकोर्ट
बॉम्बे हाईकोर्ट
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 10:15 PM IST

मुंबई : एल्गार परिषद मामले में आनंद तेलतुंबडे समेत कई अन्य लोगों पर आरोप लगाए गए हैं. ताजा घटनाक्रम में एनआईए (National Investigation Agency) ने कहा है कि तेलतुंबडे समेत अन्य आरोपियों के पत्र में आपत्तिजनक सामग्री पाई गई थी. एनआईए ने तेलतुंबडे की पत्नी रमा द्वारा दायर याचिका के जवाब में गुरुवार को अदालत में एक हलफनामा दाखिल किया. गौरतलब है कि दलित विद्वान तेलतुंबडे और वामपंथ की ओर झुकाव रखने वाले कार्यकताओं सहित 15 अन्य को माओवादियों से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

याचिका में तेलतुंबडे की पत्नी रमा (Teltumbde's wife Rama) ने दावा किया है कि जेल में कैद आरोपी तक रिश्तेदारों के पत्र नहीं पहुंच पा रहे है, ना ही आरोपियों का पत्र उनके परिवारों तक पहुंच रहा. याचिका में कहा गया है कि यह उनके मूल अधिकारों का हनन है.

जांच एजेंसी ने अदालत से कहा कि नवी मुंबई में तलोजा जेल अधिकारियों ने तेलतुंबडे और अन्य द्वारा प्राप्त किये गये और उन्हें भेजे गये पत्रों की पड़ताल की. एजेंसी ने कहा कि तेलतुंबडे 'मिस्टर रियाज' को पत्र लिख रहे थे और उनमें एल्गार परिषद के सिलसिले में साजिश रचने से जुड़े आरोप थे तथा (सह आरोपी) रोना विल्सन के कंप्यूटर में पत्र डालने से जुड़े आरोप लगाने वाले आलेख भी थे.

एनआईए ने दावा किया कि इस तरह का पत्र सीधे तौर पर मुकदमे को प्रभावित करेगा. उसने एक पत्र और कारवां पत्रिका में तेलतुंबडे के सह आरोपी द्वारा प्रकाशित एक आलेख का भी जिक्र करते हुए उन्हें आपत्तिजनक बताया.

यह भी पढ़ें- भीमा कोरेगांव हिंसा : जांच आयोग ने आईपीएस परमबीर सिंह और रश्मि शुक्ला को समन भेजा

एजेंसी ने कहा कि जेल अधिकारियों ने तेलतुंबडे और अन्य आरोपियों को अपने परिवार के सदस्यों से पत्राचार करने या वकीलों से बात करने से नहीं रोका था, बल्कि सिर्फ वैसे पत्र अपने पास रख लिये लिए जिनमें आपत्तिजनक सामग्री थी.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : एल्गार परिषद मामले में आनंद तेलतुंबडे समेत कई अन्य लोगों पर आरोप लगाए गए हैं. ताजा घटनाक्रम में एनआईए (National Investigation Agency) ने कहा है कि तेलतुंबडे समेत अन्य आरोपियों के पत्र में आपत्तिजनक सामग्री पाई गई थी. एनआईए ने तेलतुंबडे की पत्नी रमा द्वारा दायर याचिका के जवाब में गुरुवार को अदालत में एक हलफनामा दाखिल किया. गौरतलब है कि दलित विद्वान तेलतुंबडे और वामपंथ की ओर झुकाव रखने वाले कार्यकताओं सहित 15 अन्य को माओवादियों से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

याचिका में तेलतुंबडे की पत्नी रमा (Teltumbde's wife Rama) ने दावा किया है कि जेल में कैद आरोपी तक रिश्तेदारों के पत्र नहीं पहुंच पा रहे है, ना ही आरोपियों का पत्र उनके परिवारों तक पहुंच रहा. याचिका में कहा गया है कि यह उनके मूल अधिकारों का हनन है.

जांच एजेंसी ने अदालत से कहा कि नवी मुंबई में तलोजा जेल अधिकारियों ने तेलतुंबडे और अन्य द्वारा प्राप्त किये गये और उन्हें भेजे गये पत्रों की पड़ताल की. एजेंसी ने कहा कि तेलतुंबडे 'मिस्टर रियाज' को पत्र लिख रहे थे और उनमें एल्गार परिषद के सिलसिले में साजिश रचने से जुड़े आरोप थे तथा (सह आरोपी) रोना विल्सन के कंप्यूटर में पत्र डालने से जुड़े आरोप लगाने वाले आलेख भी थे.

एनआईए ने दावा किया कि इस तरह का पत्र सीधे तौर पर मुकदमे को प्रभावित करेगा. उसने एक पत्र और कारवां पत्रिका में तेलतुंबडे के सह आरोपी द्वारा प्रकाशित एक आलेख का भी जिक्र करते हुए उन्हें आपत्तिजनक बताया.

यह भी पढ़ें- भीमा कोरेगांव हिंसा : जांच आयोग ने आईपीएस परमबीर सिंह और रश्मि शुक्ला को समन भेजा

एजेंसी ने कहा कि जेल अधिकारियों ने तेलतुंबडे और अन्य आरोपियों को अपने परिवार के सदस्यों से पत्राचार करने या वकीलों से बात करने से नहीं रोका था, बल्कि सिर्फ वैसे पत्र अपने पास रख लिये लिए जिनमें आपत्तिजनक सामग्री थी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.