ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : वाहन चेकिंग में इलेक्शन फ्लाइंग स्क्वायड ने जब्त किए 28 लाख रुपये - वाहन चेकिंग के दौरान 28 लाख नगद बरामद

तिरूनेलवेली (Tirunelveli) के पलायमकोट्टाई (Palayamkottai) में इलेक्शन फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान 28 लाख रुपये जब्त किए गए हैं. वहीं, इस बीच आईटी विभाग डीएमके (DMK), एमडीएमके (MDMK), एमएनएम (MNM) नेताओं के आवासों पर छापेमार कार्रवाई कर रहा है.

tirunelveli
इलेक्शन फ्लाइंग स्क्वायड
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 8:05 AM IST

तिरूनेलवेली : तमिलनाडु में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न राजनीतिक दल जनता को रिझाने में जुटे हुए हैं. ऐसे में आगामी चुनाव के मद्देनजर चल रही गतिविधियों पर राज्य का इलेक्शन फ्लाइंग स्क्वायड पूरी नजर बनाये रखा है. इस दौरान टीम ने पलायमकोट्टाई (Palayamkottai) से 28 लाख रुपये जब्त किए हैं.

इलेक्शन फ्लाइंग स्क्वायड और आयकर विभाग की संयुक्त कार्रवाई

तमिलनाडु के तिरूनेलवेली (Tirunelveli) में चुनाव आयोग के एक उड़नदस्‍ते ने पलायमकोट्टाई (Palayamkottai) में वाहन चेकिंग के दौरान 28 लाख रुपये जब्त किए हैं.

पढ़ें- तमिलनाडु चुनाव : टीवी-वॉशिग मशीन बांटने का वादा, पर कहां से आएंगे पैसे ?

इलेक्शन फ्लाइंग स्क्वायड की कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक, मेलापालयम (Melapalayam) के रहने वाले एक शख्स के पास से इलेक्शन फ्लाइंग स्क्वायड ने नकदी बरामद की है. पेशे से वो शख्स एक प्राइवेड कंपनी में काम करता है, जो रोजाना की एकत्र राशि को जमा करता है. उचित दस्तावेजों की कमी के कारण फ्लाइंग स्क्वायड की टीम द्वारा रुपये जब्त कर लिए गए हैं. साथ ही उसे पलायमकोट्टाई (Palayamkottai) के राजस्व कार्यालय ले जाया गया है.

पढ़ें- अगर रक्षक ही अपराधी बन जाए तो सुरक्षा कौन करेगा : फडणवीस

राजनीतिक दलों के आवासों पर IT की रेड
वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आयकर विभाग के अधिकारियों ने आगे की जांच शुरू कर दी है. इस बीच, आईटी विभाग डीएमके (DMK), एमडीएमके (MDMK), एमएनएम (MNM) नेताओं के आवासों पर भी छापेमारी कर रही है.

तिरूनेलवेली : तमिलनाडु में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न राजनीतिक दल जनता को रिझाने में जुटे हुए हैं. ऐसे में आगामी चुनाव के मद्देनजर चल रही गतिविधियों पर राज्य का इलेक्शन फ्लाइंग स्क्वायड पूरी नजर बनाये रखा है. इस दौरान टीम ने पलायमकोट्टाई (Palayamkottai) से 28 लाख रुपये जब्त किए हैं.

इलेक्शन फ्लाइंग स्क्वायड और आयकर विभाग की संयुक्त कार्रवाई

तमिलनाडु के तिरूनेलवेली (Tirunelveli) में चुनाव आयोग के एक उड़नदस्‍ते ने पलायमकोट्टाई (Palayamkottai) में वाहन चेकिंग के दौरान 28 लाख रुपये जब्त किए हैं.

पढ़ें- तमिलनाडु चुनाव : टीवी-वॉशिग मशीन बांटने का वादा, पर कहां से आएंगे पैसे ?

इलेक्शन फ्लाइंग स्क्वायड की कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक, मेलापालयम (Melapalayam) के रहने वाले एक शख्स के पास से इलेक्शन फ्लाइंग स्क्वायड ने नकदी बरामद की है. पेशे से वो शख्स एक प्राइवेड कंपनी में काम करता है, जो रोजाना की एकत्र राशि को जमा करता है. उचित दस्तावेजों की कमी के कारण फ्लाइंग स्क्वायड की टीम द्वारा रुपये जब्त कर लिए गए हैं. साथ ही उसे पलायमकोट्टाई (Palayamkottai) के राजस्व कार्यालय ले जाया गया है.

पढ़ें- अगर रक्षक ही अपराधी बन जाए तो सुरक्षा कौन करेगा : फडणवीस

राजनीतिक दलों के आवासों पर IT की रेड
वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आयकर विभाग के अधिकारियों ने आगे की जांच शुरू कर दी है. इस बीच, आईटी विभाग डीएमके (DMK), एमडीएमके (MDMK), एमएनएम (MNM) नेताओं के आवासों पर भी छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.