भुवनेश्वर : मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने शनिवार को पुरी जिले के पिपली विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव के लिए नए सिरे से घोषणा की है. सीईओ सुशील कुमार लोहानी के कार्यालय ने घोषणा की है कि उपचुनाव 13 मई को होगा. दरअसल, बीते 14 अप्रैल को कोविड-19 के कारण कांग्रेस उम्मीदवार अजीत मंगराज की मृत्यु के बाद उपचुनाव को स्थगित कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें-सरकार के हस्तक्षेप के बाद रेमडेसिविर इंजेक्शन की कीमतों में आई कमी
पहले यह 17 अप्रैल को निर्धारित किया गया था. कांग्रेस उम्मीदवार को उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अनुमति होगी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 26 अप्रैल है जबकि 27 अप्रैल नामांकन पत्रों के जांच की तारीख है. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 29 अप्रैल तय की गई है.