ETV Bharat / bharat

जम्मू और कश्मीर में 8 चरण में होंगे जिला विकास परिषद चुनाव - विकास परिषद चुनाव

राज्य निर्वाचन आयुक्त केके शर्मा ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव से पहले सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. 28 नवंबर से शुरू होकर यह चुनाव 22 दिसंबर तक होगा.

election commission announces first ever DDC polls in j&k
28 नवंबर से शुरू होंगे जिला विकास परिषद के चुनाव
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 10:43 PM IST

श्रीनगर : जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार जिला विकास परिषद चुनाव का एलान हो गया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त केके शर्मा ने बुधवार को बताया कि 28 नवंबर को जम्मू और कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव कराए जाएंगे.

28 नवंबर को होगा पहला चरण

उन्होंने कहा कि जिला विकास परिषद चुनाव (डीडीसी), पंचायत और स्थानीय निकाय उप-चुनाव होंगे. 28 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा और 22 दिसबंर को अंतिम चरण की वोटिंग होगी. जम्मू कश्मीर में आठ चरण के मतदान होंगे. वहीं, राज्य निर्वाचन आयुक्त केके शर्मा ने जानकारी दी कि मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर दो बजे तक होंगे. उन्होंने कहा कि मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के माध्यम से होगा, जबकि कोविड-19 रोगियों, वरिष्ठ नागरिकों और शारीरिक रूप से अस्वस्थ रोगियों के लिए पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कराए जाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

चुनाव की घोषणा करते ही लागू हुई आचार संहिता

शर्मा ने कहा कि चुनाव के संबंध में चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव के पहले चरण की पहली औपचारिक अधिसूचना कल गुरुवार को जारी की जाएगी. बता दें कि केके शर्मा को हाल ही में राज्य का पहला चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था.

पढ़ें: भारतीय सेना की आवास परियोजनाओं की होगी सीबीआई जांच

कोविड-19 के प्रोटोकॉल का होगा पालन

परिसीमन के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. साथ ही प्रक्रिया के लिए जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में 280 डीडीसी की पहचान की गई है. केके शर्मा ने जानकारी दी कि जम्मू कश्मीर के प्रत्येक डीडीसी के पास 14 निर्वाचन क्षेत्र हैं और डीडीसी का कार्यकाल पांच साल के लिए होगा और पश्चिम पाकिस्तान के शरणार्थी (डब्ल्यूपीआर) भी पहली बार मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के हकदार होंगे. चुनाव कराने की सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है. कोविड​​-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. शर्मा ने आगे कहा कि अर्बन लोकल बॉडी की रिक्त 228 सीटों के लिए चुनाव भी बाद में होंगे. उन्होंने कहा कि विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों से प्रतिक्रिया लेने के बाद एक उचित सुरक्षा तंत्र लागू होगा.

श्रीनगर : जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार जिला विकास परिषद चुनाव का एलान हो गया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त केके शर्मा ने बुधवार को बताया कि 28 नवंबर को जम्मू और कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव कराए जाएंगे.

28 नवंबर को होगा पहला चरण

उन्होंने कहा कि जिला विकास परिषद चुनाव (डीडीसी), पंचायत और स्थानीय निकाय उप-चुनाव होंगे. 28 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा और 22 दिसबंर को अंतिम चरण की वोटिंग होगी. जम्मू कश्मीर में आठ चरण के मतदान होंगे. वहीं, राज्य निर्वाचन आयुक्त केके शर्मा ने जानकारी दी कि मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर दो बजे तक होंगे. उन्होंने कहा कि मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के माध्यम से होगा, जबकि कोविड-19 रोगियों, वरिष्ठ नागरिकों और शारीरिक रूप से अस्वस्थ रोगियों के लिए पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कराए जाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

चुनाव की घोषणा करते ही लागू हुई आचार संहिता

शर्मा ने कहा कि चुनाव के संबंध में चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव के पहले चरण की पहली औपचारिक अधिसूचना कल गुरुवार को जारी की जाएगी. बता दें कि केके शर्मा को हाल ही में राज्य का पहला चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था.

पढ़ें: भारतीय सेना की आवास परियोजनाओं की होगी सीबीआई जांच

कोविड-19 के प्रोटोकॉल का होगा पालन

परिसीमन के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. साथ ही प्रक्रिया के लिए जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में 280 डीडीसी की पहचान की गई है. केके शर्मा ने जानकारी दी कि जम्मू कश्मीर के प्रत्येक डीडीसी के पास 14 निर्वाचन क्षेत्र हैं और डीडीसी का कार्यकाल पांच साल के लिए होगा और पश्चिम पाकिस्तान के शरणार्थी (डब्ल्यूपीआर) भी पहली बार मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के हकदार होंगे. चुनाव कराने की सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है. कोविड​​-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. शर्मा ने आगे कहा कि अर्बन लोकल बॉडी की रिक्त 228 सीटों के लिए चुनाव भी बाद में होंगे. उन्होंने कहा कि विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों से प्रतिक्रिया लेने के बाद एक उचित सुरक्षा तंत्र लागू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.