अमरावती : सुब्बम्मा (85) नाम की महिला को परिवार ने 4 साल की लंबी खोज के बाद ढूंढ निकाला. गांव के एक व्यक्ति ने परिवार को यह कहते हुए फोन किया कि उनकी मां कृष्णा जिले के पेनुगंचिप्रोलु गांव में दो साल से रह रही हैं.
वह कडप्पा जिले के पलासपाडु मंडल के महानंदी पल्ली में बेटे की पत्नी से विवाद कर घर से निकली थीं. वह भीख मांगकर और गांव में बस शेल्टर में रहकर गुजारा कर रही थीं. आखिरकार उसे पाकर परिजन फूट-फूटकर रो पड़े. परिवार उन्हें करीब चार साल से तलाश रहा था.
पूर्व सरपंच के प्रयास से परिवार से मिली महिला
दरअसल गांव के पूर्व सरपंच सुधीर बाबू ने बुजुर्ग महिला से बात की और उसके ठिकाने के बारे में पूछताछ की. उन्होंने कडप्पा जिले में अपने दोस्तों की मदद से छोटे-छोटे विवरणों के साथ उसके बारे में पूछताछ की. उसकी तस्वीरें व्हाट्सएप के जरिए भेजीं. अंत में उन्हें बुजुर्ग महिला का परिवार मिल गया.
पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : वैष्णो देवी भवन के पास लगी आग
सूचना मिलते ही परिजन तुरंत कृष्णा जिले के लिए रवाना हो गए. उसका बेटा पेडिरेड्डी वेंकट सुब्बारेड्डी, पोता नारायण रेड्डी उसे घर वापस लेने आया था. बेटा और परिवार उन्हें पाकर काफी खुश थे. सुब्बम्मा ने यहां करीब 85 हजार रुपये बचाए थे.