ETV Bharat / bharat

पुणे में बुजुर्ग व्यक्ति जीका वायरस से संक्रमित पाया गया पर अब पूरी तरह से ठीक: महाराष्ट्र सरकार - Zika virus

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि नासिक निवासी इस व्यक्ति को पिछले महीने संक्रमित पाया गया था. बताया गया कि इसके पहले उसने पड़ोसी राज्य गुजरात के सूरत शहर की यात्रा की थी.

maharashtra government
महाराष्ट्र सरकार
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 8:59 AM IST

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे शहर में 67 वर्षीय एक व्यक्ति जीका वायरस से संक्रमित पाया गया, लेकिन अब वह इससे पूरी तरह ठीक हो चुका है. उसमें इस रोग के कोई लक्षण नहीं हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि नासिक निवासी इस व्यक्ति को पिछले महीने संक्रमित पाया गया था. बताया गया कि इसके पहले उसने पड़ोसी राज्य गुजरात के सूरत शहर की यात्रा की थी. इसमें कहा गया है कि वह गत छह नवंबर को पुणे के बावधान इलाके में आया और बाद में सूरत चला गया.

पढ़ें: पुणे में जापानी बुखार का पहला केस मिला, मच्छरों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे

वह 16 नवंबर को बुखार, कफ, जोड़ों में दर्द और थकावट के चलते इलाज के लिए जहांगीर अस्पताल पहुंचा. एक निजी प्रयोगशाला में 18 नवंबर को उसकी जांच कराई गई तो उसके जीका वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. पुणे स्थित राष्ट्रीय वायरोलॉजी संस्थान (एनआईवी) में की गई जांच में भी जीका वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. बयान में कहा गया कि जांच रिपोर्ट के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने पुणे शहर और बावधान इलाके में गहन सर्वेक्षण किया.

पढ़ें: महाराष्ट्र: दूसरी शादी करने के लिए पति ने की पहली पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

इससे पहले, इस साल जुलाई में मुंबई के पास पालघर जिले में सात साल की एक बच्ची जीका वायरस से संक्रमित पाई गई थी. मलेरिया और डेंगू की तरह जीका वायरस भी एडीज मच्छर के काटने से फैलता है. इस वायरस की सबसे पहले पहचान अफ्रीकी देश युगांडा में 1947 में हुई थी.

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे शहर में 67 वर्षीय एक व्यक्ति जीका वायरस से संक्रमित पाया गया, लेकिन अब वह इससे पूरी तरह ठीक हो चुका है. उसमें इस रोग के कोई लक्षण नहीं हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि नासिक निवासी इस व्यक्ति को पिछले महीने संक्रमित पाया गया था. बताया गया कि इसके पहले उसने पड़ोसी राज्य गुजरात के सूरत शहर की यात्रा की थी. इसमें कहा गया है कि वह गत छह नवंबर को पुणे के बावधान इलाके में आया और बाद में सूरत चला गया.

पढ़ें: पुणे में जापानी बुखार का पहला केस मिला, मच्छरों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे

वह 16 नवंबर को बुखार, कफ, जोड़ों में दर्द और थकावट के चलते इलाज के लिए जहांगीर अस्पताल पहुंचा. एक निजी प्रयोगशाला में 18 नवंबर को उसकी जांच कराई गई तो उसके जीका वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. पुणे स्थित राष्ट्रीय वायरोलॉजी संस्थान (एनआईवी) में की गई जांच में भी जीका वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. बयान में कहा गया कि जांच रिपोर्ट के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने पुणे शहर और बावधान इलाके में गहन सर्वेक्षण किया.

पढ़ें: महाराष्ट्र: दूसरी शादी करने के लिए पति ने की पहली पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

इससे पहले, इस साल जुलाई में मुंबई के पास पालघर जिले में सात साल की एक बच्ची जीका वायरस से संक्रमित पाई गई थी. मलेरिया और डेंगू की तरह जीका वायरस भी एडीज मच्छर के काटने से फैलता है. इस वायरस की सबसे पहले पहचान अफ्रीकी देश युगांडा में 1947 में हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.