कोकराझार: असम का कोकराझार शहर में बुधवार को बुजुर्ग दंपति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं हादसे में घायल महिला का इलाज चल रहा है. हमले में प्रयुक्त किए गए हथियार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. संदिग्ध आरोपी फरार बताया गया है.
बताया जाता है कि कृषि विभाग के सेवानिवृत्त इंजीनियर तपन चक्रवर्ती (72) और उनकी पत्नी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका मधुमिता बनर्जी (65) पर बुधवार सुबह बदमाशों ने हमला कर दिया. हमले में तपन चक्रवर्ती की मौत हो गई जबकि मधुमिता की हालत गंभीर बताई गई है. बता दें कि तपन चक्रवर्ती और मधुमिता बनर्जी का बेटा बेंगलुरु में रहता है और उनकी बेटी अमेरिका में रहती है. बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे बदमाश चहारदीवारी पार कर तपन चक्रवर्ती के घर में घुस गए और दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. बदमाशों के हमले में गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी अंदर से मदद के लिए चिल्लाने लगे. तपन चक्रवर्ती की चीख सुनकर सुबह की सैर पर निकला एक पड़ोसी मदद के लिए आगे आया. लेकिन उसने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा बंद था, इस पर उनसे तपन चक्रवर्ती से अंदर आने के बारे में जानकारी ली. इसके बाद पड़ोसी दीवार पार कर परिसर में दाखिल हुआ और दोनों को लहूलुहान हालत में देखा.
वहीं घायल तपन चक्रवर्ती ने गेट की चाबी पड़ोसी को दी, इसके बाद पड़ोसी ने गेट खोला और अन्य लोगों से मदद मांगी. तपन चक्रवर्ती उस समय बोलने की स्थिति में थे और उन्होंने बताया कि हमलावरों ने दंपति को पीटा था. इसके कुछ ही देर बाद तपन चक्रवर्ती बेहोश हो गए. स्थानीय लोगों ने घायल दंपति को बेहतर इलाज के लिए बोंगाईगांव लेकर रवाना हुए. इस दौरान तपन चक्रवर्ती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
गौरतलब है कि इस घटना में शंभु कहार उर्फ कहार शील नाम के शख्स का नाम जुड़ा है. कथित तौर पर तपन चक्रवर्ती ने अपनी मृत्यु से पहले शील नाम का उच्चारण किया था, जिनके बारे में कहा जाता है कि वे पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. विधायक ने कहा है कि स्थानीय लोगों की जानकारी के अनुसार वह तपन चक्रवर्ती के घर में पेंटर का काम करते थे और उन्होंने पुलिस से हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें- शराब के नशे में लुटेरों ने पूर्व सैनिक को पत्नी-बेटे के सामने चाकू से गोदा, अस्पताल में मौत