ETV Bharat / bharat

एकनाथ शिंदे को नक्सलियों से मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा - Eknath Shinde threatened by Naxalites

महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे को कथित तौर पर नक्सलियों ने एक पत्र भेजा है. इस पत्र में गढ़चिरौली जिले में माओवादियों के मारे जाने का बदला लेने की बात कही गई है.

Eknath Shinde threatened by Naxalites
एकनाथ शिंदे को मिली धमकी
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 2:24 PM IST

ठाणे: महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde) को कथित तौर पर नक्सलियों ने एक पत्र भेजा है जिसमें राज्य के गढ़चिरौली जिले में माओवादियों के मारे जाने का बदला लेने की धमकी(Eknath Shinde threatened by Naxalites) दी गई है. जिले के एक अधिकारी ने बताया कि एक पत्र शुक्रवार को यहां शिंदे के आवास पर मिला, जिसके बाद से उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें की शिंदे, ठाणे और गढ़चिरौली जिले के संरक्षक मंत्री भी हैं.

इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि गढ़चिरौली में नक्सलवाद की समस्या से निपटने का एकमात्र रास्ता विकास है. गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में गढ़चिरौली जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए थे जिनमें उनका एक शीर्ष कमांडर भी शामिल था. अधिकारी ने बताया कि धमकी भरा पत्र मिलने के संबंध में ठाणे पुलिस को मिली शिकायत को जांच के लिए अपराध शाखा को सौंप दिया गया है. बातचीत में शिंदे ने कहा कि उन्हें पहले भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने बंदूक की नोक पर इंजीनियर को किया अगवा

उन्होंने कहा, 'गढ़चिरौली का संरक्षक मंत्री होने के नाते जिले की देखभाल करना मेरा कर्तव्य है. हमारा उद्देश्य जिले का सर्वांगीण विकास करना तथा इसे मुख्यधारा में लाना है. नक्सलियों से लड़ने का एकमात्र रास्ता है बुनियादी ढांचे का विकास है.'

(पीटीआई-भाषा)

ठाणे: महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde) को कथित तौर पर नक्सलियों ने एक पत्र भेजा है जिसमें राज्य के गढ़चिरौली जिले में माओवादियों के मारे जाने का बदला लेने की धमकी(Eknath Shinde threatened by Naxalites) दी गई है. जिले के एक अधिकारी ने बताया कि एक पत्र शुक्रवार को यहां शिंदे के आवास पर मिला, जिसके बाद से उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें की शिंदे, ठाणे और गढ़चिरौली जिले के संरक्षक मंत्री भी हैं.

इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि गढ़चिरौली में नक्सलवाद की समस्या से निपटने का एकमात्र रास्ता विकास है. गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में गढ़चिरौली जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए थे जिनमें उनका एक शीर्ष कमांडर भी शामिल था. अधिकारी ने बताया कि धमकी भरा पत्र मिलने के संबंध में ठाणे पुलिस को मिली शिकायत को जांच के लिए अपराध शाखा को सौंप दिया गया है. बातचीत में शिंदे ने कहा कि उन्हें पहले भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने बंदूक की नोक पर इंजीनियर को किया अगवा

उन्होंने कहा, 'गढ़चिरौली का संरक्षक मंत्री होने के नाते जिले की देखभाल करना मेरा कर्तव्य है. हमारा उद्देश्य जिले का सर्वांगीण विकास करना तथा इसे मुख्यधारा में लाना है. नक्सलियों से लड़ने का एकमात्र रास्ता है बुनियादी ढांचे का विकास है.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.