ETV Bharat / bharat

बिहार : 8 साल की बच्ची से रेप के बाद निर्मम हत्या, हैवानों ने आंख भी निकाली - बिहार खबर

बिहार के मुंगेर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यहां पर आए दिन हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दिया जाता है. एक बार फिर से मुंगेर में एक बच्ची की नृशंस हत्या कर दी गयी है. पढ़ें पूरी खबर...

8 साल की बच्ची से रेप
8 साल की बच्ची से रेप
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 1:54 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में खौफनाक वारदात ( Heinous Murder ) को अंजाम दिया गया है. दरिंदों ने एक 8 वर्षीय बच्ची की ( Child murder) आंख और नाखून अलग कर नृशंस हत्या ( Brutal Murder ) कर दी. परिजनों ने आरोपी पर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है.

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बुधवार की दोपहर मछली मारने के लिए लोग नाव से गंगा में जा रहे थे. इसी क्रम में अपने पिता के पीछे-पीछे बच्ची नाव तक पहुंची गई और 5 रुपये की जिद करने लगी. इस दौरान बच्ची के पिता ने बेटी को घर जाने को कहा, जहां बच्ची नाव से उतरकर घर चली गई. परिजनों ने बताया कि रात में जब हम सब घर आए तो बच्ची घर में नहीं थी. काफी खोज की गई लेकिन वो नहीं मिली.

वहीं, सुबह बच्चों ने सूचना दिया कि भट्ठा के पास बच्ची की डेड बॉडी पड़ी हुई है. सभी लोग भागे-भागे लाश के पास गए. जहां देखा बच्ची की दाई आंख निकली हुई थी और हाथों के नाखून को भी अलग कर दिया गया था. साथ ही शव को देखने से प्रतीत हो रहा था कि बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम दिया गया है. इस घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

पढ़ें : पीड़ित परिवार के घर नेताओं का जमघट, मासूम की मौत पर सियासत क्यों ?

मुंगेर सदर एसडीपीओ नंद जी प्रसाद ने बताया कि 8 वर्षीय मासूम की लाश बरामद हुई है. शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि उसकी हत्या की गई है. मृतक मासूम के पिता की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है. परिजनों ने अज्ञात के विरुद्ध सफियाबाद ओपी में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में खौफनाक वारदात ( Heinous Murder ) को अंजाम दिया गया है. दरिंदों ने एक 8 वर्षीय बच्ची की ( Child murder) आंख और नाखून अलग कर नृशंस हत्या ( Brutal Murder ) कर दी. परिजनों ने आरोपी पर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है.

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बुधवार की दोपहर मछली मारने के लिए लोग नाव से गंगा में जा रहे थे. इसी क्रम में अपने पिता के पीछे-पीछे बच्ची नाव तक पहुंची गई और 5 रुपये की जिद करने लगी. इस दौरान बच्ची के पिता ने बेटी को घर जाने को कहा, जहां बच्ची नाव से उतरकर घर चली गई. परिजनों ने बताया कि रात में जब हम सब घर आए तो बच्ची घर में नहीं थी. काफी खोज की गई लेकिन वो नहीं मिली.

वहीं, सुबह बच्चों ने सूचना दिया कि भट्ठा के पास बच्ची की डेड बॉडी पड़ी हुई है. सभी लोग भागे-भागे लाश के पास गए. जहां देखा बच्ची की दाई आंख निकली हुई थी और हाथों के नाखून को भी अलग कर दिया गया था. साथ ही शव को देखने से प्रतीत हो रहा था कि बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम दिया गया है. इस घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

पढ़ें : पीड़ित परिवार के घर नेताओं का जमघट, मासूम की मौत पर सियासत क्यों ?

मुंगेर सदर एसडीपीओ नंद जी प्रसाद ने बताया कि 8 वर्षीय मासूम की लाश बरामद हुई है. शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि उसकी हत्या की गई है. मृतक मासूम के पिता की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है. परिजनों ने अज्ञात के विरुद्ध सफियाबाद ओपी में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.