राजौरी : राजौरी में टैक्सी पलटने से आठ लोग घायल हो गए. गुरुवार को राजौरी जिले में एक टैक्सी (टाटा सूमो) सड़क से फिसलकर पलट गई, जिसमें आठ लोग घायल हो गए. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वाहन बुफलियाज से राजौरी की ओर जा रहा था. मागी मोहरे के पास दुर्घटना हुई. राहगीर घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए जहां सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. एसडीपीओ थानामंडी डॉ. इम्तियाज अहमद ने पुलिस दल के साथ अस्पताल में घायलों से मिले.
पढ़ें: सोपोर में लश्कर के दो हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार, चीन में बने हथियार बरामद
उन्होंने पुष्टि की कि दुर्घटना में आठ लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि संबंधित थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.