बनिहाल/जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रवासी मजदूरों से भरा एक वाहन पलट गया, जिसमें आठ मजदूर घायल हो गए. इस दुर्घटना में घायल हुए सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यात्रियों से भरी हुई एक बस लखनपुर से बडगाम जिले की ओर जा रही थी. 55 सीट की क्षमता वाली बस में 20 महिलाओं और 27 बच्चों समेत कुल 82 लोग सवार थे.
राजमार्ग पर खूनी नाला के पास पहुंचने पर बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण बस पलट गयी. इस दुर्घटना में आठ लोग घायल हुए हैं. घायल हुए एक लड़के को अपना एक हाथ भी गंवाना पड़ा.
पुलिस, सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकालकर रामबन के जिला अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद छह लोगों को विशेष इलाज के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.
पढ़ें : नौकरी का झांसा देकर चेन्नई बुलाया, झूठा एग्रीमेंट कर निकाल ली युवक की किडनी
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के बाद फरार बस चालक की तलाश में जुटी हुई है.