चेन्नई : तमिलनाडु के चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने एक जांच अभियान चलाया. इस दौरान एक व्यक्ति के बैग से आठ किलो सोना बरामद किया गया.
आरोपी दीलीप कुमार कोयंबटूर से चेन्नई पहुंचा था. जब उसके बैग की जांच की गई तो उसके बैग से स 8 किलों सोना बरामद किया गया. मामले में जांच की जा रही है. इसकी जानकारी आयकर विभाग को देदी गई है.
राज्य में छह अप्रैल को चुनाव होने हैं. इसको देखते हुए जांच एजेंसियां मुस्तैद हो गई हैं. चुनाव के परिणामों की घोषणा 2 मई को होगी.
पढ़ें-गुवाहाटी से लाया गया 25 किलो सोना हैदराबाद में जब्त, तीन गिरफ्तार