नई दिल्ली : दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने घोषणा की है कि ईद चांद दिखाई नहीं दिया. इसलिए अब शुक्रवार को देशभर में ईद मनाई जाएगी.
इसके अलावा बिहार के दारुल कजा के इमाम, ओडिशा, और झारखंड, रियात हिलाल कमेटी हैदराबाद डेक्कन, मार्काजी चांद कमेटी लकवां, दारुल कज़ा, अमीरात शारिया आंध्र प्रदेश, रुयात हिलाल कमेटी झांसी , जमीयत उलेमा चंपारण बिहार ने भी चांद के देखे जाने की पुष्टि नहीं की है.
पढ़ें - कोरोना काल में आई तकनीक से जगी उम्मीद
देशभर में अब 14 मई 2021 को ईद-उल-फितर मनाई जाएगी.
इससे पहले इमाम बुखारी ने मुस्लिम समुदाय से कोरोना वायरस महामारी की वजह से आगामी ईद -उल-फित्र की नमाज घर में ही अदा करने की अपील की थी.