ETV Bharat / bharat

MP: खंडवा में ईद मिलादुन्‍नबी के जुलूस में लगे "सिर तन से जुदा" के नारे, Video Viral - खंडवा ईद जुलूस में लगे सिर तन से जुदा के नारे

दुनिया भर में पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन को ईद-ए-मिलाद के रूप में मनाया जाता है. मध्य प्रदेश के खंडवा में रविवार को ईद मिलादुन्‍नबी पर जुलूस निकाला गया, जिसमें कुछ युवकों ने "सिर तन से जुदा" के नारे लगाए. इस नारे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. eid miladunnabi in khandwa, sir tan se juda slogan in eid procession khandwa

Khandwa: Hate Slogans raised in milad-un-nabi procession.
खंडवा में ईद मिलादुन्‍नबी के जुलूस में लगे "सिर तन से जुदा" के नारे
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 6:31 PM IST

खंडवा। रविवार को ईद मिलादुन्‍नबी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दौरान मध्य प्रदेश के खंडवा में जुलूस निकाला गया. हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज जन इस जुलूस में शामिल हुए. मुस्लिम क्षेत्रों से जुलूस निकलकर इमलीपुरा पहुंचा. ईद मिलादुन्नबी के इस भव्य जुलूस के दौरान "सिर तन से जुदा" के नारे लगाए गए. इस नारों की गूंज सुनकर पुलिस और मीडियाकर्मियों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. (eid miladunnabi in khandwa) (sir tan se juda slogan in eid procession khandwa)

खंडवा में ईद मिलादुन्‍नबी के जुलूस में लगे "सिर तन से जुदा" के नारे

सिर तन से जुदा के लगे नारे: "गुस्ताख नबी की यही सजा सिर तन से जुदा, सिर तन से जुदा" के नारे लगाए गए. 52 सेंकड तक इस तरह से नारे लगाते हुए युवकाें का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब हिंदू संगठनों ने नारे लगाने वालों के खिलाफ अपना मोर्चा खोल लिया है. नारे लगाने वालाें पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. हिंदू जागरण मंच के डॉ. अनीष अरझरे ने बताया कि, नारे लगाते हुए मुस्लिम समाज के युवकों का वीडियो सामने आया है. इसको लेकर कोतवाली थाने और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत कर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है. (khandwa sir tan se juda slogan)

Eid Milad un Nabi 2022: रबीउल अव्वल का चांद नजर आया, 9 अक्टूबर को मनाई जाएगी ईद मिलाद उन नबी, जानिये इतिहास और महत्व

ईद मिलाद उन-नबी का महत्व: ईद मिलाद उन-नबी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. अपने जीवन के दौरान मोहम्मद साहब ने इस्लाम की स्थापना की और एक एकल राज्य के रूप में सऊदी अरब का गठन किया, जो ईश्वर की सेवा के लिए समर्पित था. 632 ईवी में मोहम्मद की मृत्यु के बाद, कई मुसलमानों ने उनके जीवन और उनकी शिक्षाओं को विभिन्न अनौपचारिक छुट्टियों के साथ मनाना शुरू कर दिया. इस दिन प्राथनाएं होती हैं और जगह-जगह जुलूस भी निकाले जाते हैं. घरों और मस्जिदों में आज कुरान पढ़ी जाती है. ईद मिलाद उन-नबी के मौके पर घर और मस्जिद को सजाया जाता है और मोहम्मद साहब के संदेशों को पढ़ा जाता है. (sir tan se juda slogan in eid procession khandwa) (eid procession khandwa video viral)

खंडवा। रविवार को ईद मिलादुन्‍नबी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दौरान मध्य प्रदेश के खंडवा में जुलूस निकाला गया. हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज जन इस जुलूस में शामिल हुए. मुस्लिम क्षेत्रों से जुलूस निकलकर इमलीपुरा पहुंचा. ईद मिलादुन्नबी के इस भव्य जुलूस के दौरान "सिर तन से जुदा" के नारे लगाए गए. इस नारों की गूंज सुनकर पुलिस और मीडियाकर्मियों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. (eid miladunnabi in khandwa) (sir tan se juda slogan in eid procession khandwa)

खंडवा में ईद मिलादुन्‍नबी के जुलूस में लगे "सिर तन से जुदा" के नारे

सिर तन से जुदा के लगे नारे: "गुस्ताख नबी की यही सजा सिर तन से जुदा, सिर तन से जुदा" के नारे लगाए गए. 52 सेंकड तक इस तरह से नारे लगाते हुए युवकाें का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब हिंदू संगठनों ने नारे लगाने वालों के खिलाफ अपना मोर्चा खोल लिया है. नारे लगाने वालाें पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. हिंदू जागरण मंच के डॉ. अनीष अरझरे ने बताया कि, नारे लगाते हुए मुस्लिम समाज के युवकों का वीडियो सामने आया है. इसको लेकर कोतवाली थाने और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत कर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है. (khandwa sir tan se juda slogan)

Eid Milad un Nabi 2022: रबीउल अव्वल का चांद नजर आया, 9 अक्टूबर को मनाई जाएगी ईद मिलाद उन नबी, जानिये इतिहास और महत्व

ईद मिलाद उन-नबी का महत्व: ईद मिलाद उन-नबी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. अपने जीवन के दौरान मोहम्मद साहब ने इस्लाम की स्थापना की और एक एकल राज्य के रूप में सऊदी अरब का गठन किया, जो ईश्वर की सेवा के लिए समर्पित था. 632 ईवी में मोहम्मद की मृत्यु के बाद, कई मुसलमानों ने उनके जीवन और उनकी शिक्षाओं को विभिन्न अनौपचारिक छुट्टियों के साथ मनाना शुरू कर दिया. इस दिन प्राथनाएं होती हैं और जगह-जगह जुलूस भी निकाले जाते हैं. घरों और मस्जिदों में आज कुरान पढ़ी जाती है. ईद मिलाद उन-नबी के मौके पर घर और मस्जिद को सजाया जाता है और मोहम्मद साहब के संदेशों को पढ़ा जाता है. (sir tan se juda slogan in eid procession khandwa) (eid procession khandwa video viral)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.