गुवाहाटी : रायजोर दल के प्रमुख अखिल गोगोई (Akhil Gogoi) ने रविवार को कहा कि 2024 में केंद्र की सत्ता से भाजपा को बेदखल करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) के नेतृत्व में क्षेत्रीय दलों का गठबंधन बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
असम के निर्दलीय विधायक ने यह भी दावा किया कि बनर्जी ने उन्हें रायजोर दल का तृणमूल कांग्रेस (TMC) में विलय करने का निमंत्रण दिया है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'हमारा लक्ष्य क्षेत्रीय ताकतों का एक संघ बनाना है और 2024 में नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए ममता बनर्जी को अपने नेता के रूप में पेश करना है.'
ये भी पढ़ें - सीएम ममता बनर्जी चाहती हैं कि मैं TMC ज्वाइन कर लूं : अखिल गोगोई
गोगोई ने दावा किया कि बनर्जी ने उन्हें रायजोर दल का पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल में विलय होने पर टीएमसी की असम इकाई का अध्यक्ष पद देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में फैसला उनकी पार्टी की कार्यकारिणी की दिन में होने वाली बैठक में किए जाने की संभावना है.
गोगोई ने कहा कि इस मुद्दे पर टीएमसी और रायजोर दल के बीच तीन दौर की बातचीत हो चुकी है.
(पीटीआई-भाषा)