श्रीनगर : एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (Editors Guild of India) ने संदिग्ध आतंकवादी संगठनों द्वारा कश्मीर में कार्यरत पत्रकारों को हाल में धमकियां जारी किए जाने और इसके बाद पांच मीडियाकर्मियों के अपने संस्थानों से इस्तीफा देने को लेकर शुक्रवार को गहरी चिंता जताई. गिल्ड ने यहां एक बयान में कहा, 'कश्मीर में पत्रकार अब खुद को सरकारी प्राधिकारियों के साथ-साथ आतंकवादियों के निशाने पर पा रहे हैं, जो 1990 के दशक के उस दौर की वापसी है, जब आतंकवाद चरम पर था.'
उसने कहा, 'आतंकवादी संगठनों ने एक बार फिर मीडिया संस्थानों का नाम लेकर चेतावनी दी है कि 'राइजिंग कश्मीर' और 'ग्रेटर कश्मीर' सहित जाने माने क्षेत्रीय अखबारों से जुड़े लोगों को देशद्रोही घोषित किया जाएगा और उनका समय अब पूरा हो गया है.' पिछले कुछ दिनों में घाटी में कई पत्रकारों को मिली धमकियों के पीछे तुर्किये के आतंकवादी मुख्तार बाबा और जम्मू कश्मीर में उसके छह सहयोगियों का हाथ होने का संदेह है. एक खुफिया दस्तावेज से यह जानकारी मिली.
लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन 'द रेसिस्टेंस फ्रंट' (टीआरएफ) द्वारा धमकी दिए जाने के बाद हाल में कई पत्रकारों ने स्थानीय अखबारों व पत्रिकाओं से इस्तीफा दे दिया था.
ये भी पढ़ें - Jammu Kashmir: आतंकी धमकी के बाद पांच कश्मीरी पत्रकारों ने दिया इस्तीफा
(पीटीआई-भाषा)