ETV Bharat / bharat

मनी लॉन्ड्रिंग केस: ED ने महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब को किया तलब - अनिल परब से ईडी की पूछताछ

ईडी ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब को पूछताछ के लिए बुधवार को तलब किया है.

Anil Parab
अनिल परब
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 10:55 PM IST

Updated : Jun 14, 2022, 11:05 PM IST

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित धनशोधन मामले (money laundering case) में पूछताछ के लिए महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब को तलब किया. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि शिवसेना नेता अनिल परब को बुधवार (15 जून) को मुंबई में पूछताछ के लिए एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया है.

यह मामला महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले के दापोली इलाके में एक रिजॉर्ट के निर्माण में तटीय विनियमन क्षेत्र के प्रावधानों के कथित उल्लंघन से जुड़ा. ईडी इस धन शोधन मामले की जांच कर रही है. अब राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब की मुसीबत बढ़ सकती है.

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत परब से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज करना चाहती है. अधिकारियों के मुताबिक, परब से बुधवार को जांच एजेंसी के मुंबई स्थित जोनल कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है.

ईडी ने धन शोधन मामले के सिलसिले में मई में परब और उनसे कथित तौर पर जुड़े लोगों के परिसरों पर छापेमारी की थी. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनके और अन्य के खिलाफ पीएमएलए के तहत एक नया मामला दर्ज किए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई थी. 57 वर्षीय परब महाराष्ट्र में शिवसेना के नेता और तीन बार के विधान परिषद सदस्य हैं. वह राज्य के संसदीय मामलों के मंत्री भी हैं.

यह भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग केस: ईडी ने राहुल गांधी को तीसरे दिन बुधवार को तलब किया

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित धनशोधन मामले (money laundering case) में पूछताछ के लिए महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब को तलब किया. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि शिवसेना नेता अनिल परब को बुधवार (15 जून) को मुंबई में पूछताछ के लिए एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया है.

यह मामला महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले के दापोली इलाके में एक रिजॉर्ट के निर्माण में तटीय विनियमन क्षेत्र के प्रावधानों के कथित उल्लंघन से जुड़ा. ईडी इस धन शोधन मामले की जांच कर रही है. अब राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब की मुसीबत बढ़ सकती है.

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत परब से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज करना चाहती है. अधिकारियों के मुताबिक, परब से बुधवार को जांच एजेंसी के मुंबई स्थित जोनल कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है.

ईडी ने धन शोधन मामले के सिलसिले में मई में परब और उनसे कथित तौर पर जुड़े लोगों के परिसरों पर छापेमारी की थी. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनके और अन्य के खिलाफ पीएमएलए के तहत एक नया मामला दर्ज किए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई थी. 57 वर्षीय परब महाराष्ट्र में शिवसेना के नेता और तीन बार के विधान परिषद सदस्य हैं. वह राज्य के संसदीय मामलों के मंत्री भी हैं.

यह भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग केस: ईडी ने राहुल गांधी को तीसरे दिन बुधवार को तलब किया

Last Updated : Jun 14, 2022, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.