ETV Bharat / bharat

ईडी ने पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला को किया तलब - फारूक अब्दुल्ला न्यूज़

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस (money laundering case) में 31 मई को दिल्ली तलब किया है. जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में कथित अनियमितता को लेकर उनसे पूछताछ की जा सकती है.

Farooq Abdullah JK Cricket scam
फारूक अब्दुल्ला मनी लॉन्ड्रिंग केस
author img

By

Published : May 27, 2022, 1:47 PM IST

Updated : May 27, 2022, 2:21 PM IST

श्रीनगर : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए 31 मई को दिल्ली तलब किया है. सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. माना जाता है कि यह पूछताछ जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) में कथित वित्तीय अनिमियतता के मामले में की जाएगी. संघीय एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है.

यह समन धनशोधन रोकथाम कानून (एपीएमएलए) के तहत जारी किया गया है और अब्दुल्ला को 31 मई को ईडी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में तलब किया गया है. यह तीसरी बार होगा जब एजेंसी उनसे मामले में पूछताछ करेगी. ईडी ने इस मामले में 2020 में अब्दुल्ला की 11.86 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी. नेशनल कॉन्फ्रेंस के 84 वर्षीय संरक्षक से ईडी इस मामले में कई बार पूछताछ कर चुकी है.

ईडी ने आरोप लगाया था कि अब्दुल्ला ने अतीत में जेकेसीए के अध्यक्ष के रूप में अपने पद का 'दुरुपयोग' किया था और खेल संस्था में इस तरह से नियुक्तियां की थी जिससे बीसीसीआई प्रायोजित कोषों का दुरुपयोग किया जा सके. इस बीच, नेशनल कांफ्रेंस ने अब्दुल्ला को तलब करने को 'भाजपा के लिए स्पष्ट रास्ते की ओर एक कदम' करार दिया है.

पढ़ें- किसी भी तरह का सीमांकन कश्मीर व लद्दाख के जमीनी हालात नहीं बदल सकता: अब्दुल्ला

श्रीनगर : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए 31 मई को दिल्ली तलब किया है. सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. माना जाता है कि यह पूछताछ जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) में कथित वित्तीय अनिमियतता के मामले में की जाएगी. संघीय एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है.

यह समन धनशोधन रोकथाम कानून (एपीएमएलए) के तहत जारी किया गया है और अब्दुल्ला को 31 मई को ईडी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में तलब किया गया है. यह तीसरी बार होगा जब एजेंसी उनसे मामले में पूछताछ करेगी. ईडी ने इस मामले में 2020 में अब्दुल्ला की 11.86 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी. नेशनल कॉन्फ्रेंस के 84 वर्षीय संरक्षक से ईडी इस मामले में कई बार पूछताछ कर चुकी है.

ईडी ने आरोप लगाया था कि अब्दुल्ला ने अतीत में जेकेसीए के अध्यक्ष के रूप में अपने पद का 'दुरुपयोग' किया था और खेल संस्था में इस तरह से नियुक्तियां की थी जिससे बीसीसीआई प्रायोजित कोषों का दुरुपयोग किया जा सके. इस बीच, नेशनल कांफ्रेंस ने अब्दुल्ला को तलब करने को 'भाजपा के लिए स्पष्ट रास्ते की ओर एक कदम' करार दिया है.

पढ़ें- किसी भी तरह का सीमांकन कश्मीर व लद्दाख के जमीनी हालात नहीं बदल सकता: अब्दुल्ला

Last Updated : May 27, 2022, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.