कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद अभिषेक बनर्जी बंगाल में कथित स्कूल रोजगार घोटाले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 10 मिनट पर कोलकाता में ईडी कार्यालय पहुंचे.
-
#WATCH | West Bengal: TMC national secretary Abhishek Banerjee arrives at the Enforcement Directorate (ED) office in Kolkata
— ANI (@ANI) November 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
He has been summoned by the agency today in connection with the SSC case. https://t.co/oA5OfpqB3V pic.twitter.com/Lv0t14UACq
">#WATCH | West Bengal: TMC national secretary Abhishek Banerjee arrives at the Enforcement Directorate (ED) office in Kolkata
— ANI (@ANI) November 9, 2023
He has been summoned by the agency today in connection with the SSC case. https://t.co/oA5OfpqB3V pic.twitter.com/Lv0t14UACq#WATCH | West Bengal: TMC national secretary Abhishek Banerjee arrives at the Enforcement Directorate (ED) office in Kolkata
— ANI (@ANI) November 9, 2023
He has been summoned by the agency today in connection with the SSC case. https://t.co/oA5OfpqB3V pic.twitter.com/Lv0t14UACq
शुरुआत में ईडी की ओर से डायमंड हार्बर सांसद को तीन अक्टूबर के दिन पेश होने के लिए समन जारी किया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे क्योंकि वह राज्य को मनरेगा योजना के तहत बकाया राशि तत्काल जारी करने की मांग को लेकर नयी दिल्ली में हुई एक विरोध रैली में शामिल हुये थे. सॉल्ट लेक इलाके में ईडी कार्यालय के बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए.
ईडी ने 13 सितंबर को कथित स्कूल रोजगार घोटाले में बनर्जी से लगभग नौ घंटे तक पूछताछ की थी. दो बार के तृणमूल कांग्रेस सांसद से ईडी ने कोयला चोरी मामले में भी दो बार पूछताछ की थी. एजेंसी ने उनसे एक बार 2021 में राष्ट्रीय राजधानी में अपने कार्यालय में और फिर 2022 में कोलकाता में पूछताछ की थी.
पश्चिम बंगाल की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री और टीएमसी प्रवक्ता शशि पांजा ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अगले साल की शुरुआत में महत्वपूर्ण चुनाव से पहले नेताओं को परेशान करने के लिए ऐसी प्रतिशोध की राजनीति करती है. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी प्रतिशोध की राजनीति में विश्वास नहीं करती है.
अभिषेक बनर्जी ने महुआ मोइत्रा का समर्थन किया: टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी बृहस्पतिवार दोपहर यहां सीजीओ कॉम्प्लेक्स में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों द्वारा पूछताछ के बाद कैश-फॉर-क्वेरी के आरोप में फंसी सांसद महुआ मोइत्रा का साथ दिया. बनर्जी ने महुआ मोइत्रा का समर्थन करते हुए कहा, 'बिना कुछ साबित हुए किसी के खिलाफ कार्रवाई कैसे की जा सकती है.'
विवाद शुरू होने के बाद यह पहली बार है जब टीएमसी आलाकमान ने सार्वजनिक रूप से महुआ का समर्थन किया है. अभिषेक बनर्जी ने स्पष्ट किया कि महुआ के खिलाफ जो हो रहा है वह राजनीतिक प्रतिशोध है. उन्होंने बताया कि महुआ को अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी. कैश-फॉर-क्वेरी के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस आलाकमान ने महुआ मोइत्रा पर चुप्पी साध रखी है.
ये भी पढ़ें- बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को ईडी ने 9 नवंबर को किया समन
ऐसे में जब गुरुवार को अभिषेक बनर्जी से महुआ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'उनका मानना है कि महुआ अपनी लड़ाई अकेले लड़ सकती है.' बनर्जी ने कहा, 'अगर कोई अडाणी या केंद्र से सवाल करता है तो जवाबी कार्रवाई की जा रही है. बनर्जी के बयान से साफ है कि तृणमूल कांग्रेस महुआ पर लगे इन आरोपों को राजनीतिक प्रतिशोध मान रही है, भले ही वह सीधे तौर पर महुआ के साथ नहीं खड़ी है.