राजामहेंद्रवरम: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आंध्र प्रदेश के सुरेंद्रनगर के कलेक्टर कांकीपति राजेश और गुजरात के व्यवसायी रफीक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में 1.55 करोड़ की अचल संपत्ति, बैंक बैलेंस और फिक्स डिपॉजिट जब्त की है. दोनों आरोपी भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले में न्यायिक हिरासत जेल में है.
कांकीपति राजेश और रफीक की सूरत में 1.55 करोड़ की अचल संपत्ति, बैंक बैलेंस और फिक्स डिपॉजिट जब्त की गयी है.पूर्वी गोदावरी जिले के राजामहेंद्रवरम के रहने वाले राजेश का 2011 में आईएएस के लिए चयन हुआ था. गुजरात के सुरेंद्रनगर के कलेक्टर के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की शिकायतें आई थीं.
ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेशः CI ने महिला व्यवसायी से किया दुर्व्यवहार, NWC ने लिया संज्ञान
गुजरात सरकार ने इस साल मई में उनके खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. सीबीआई ने इस पूरे मामले में पाया कि सूरत के व्यवसायी रफीक के साथ उसने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की थी. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया और 6 अगस्त को राजेश को गिरफ्तार किया. हाल ही में राजेश और रफीक से जुड़ी संपत्तियों को जब्त किया गया है.