हजारीबाग: झारखंड में सोमवार को एक बार फिर ईडी ने अपना दबिश बनाया है. धनबाद और हजारीबाग जिले में कई व्यवसायियों के ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. जिन व्यवसायी के खिलाफ छापेमारी की गई है, उसमें एक बड़े आईपीएस अधिकारी के भाई का नाम भी शामिल है. मामला बिहार के औरंगाबाद में सैंड माइनिंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: धनबाद के 5 बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, बिहार के बालू कारोबार से जुड़े मामले में कार्रवाई
गौरतलब है कि हजारीबाग के बालू व्यवसायी संजय सिंह के साथ उनके सहयोगियों के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. संजय सिंह के भाई बड़े आईपीएस अधिकारी बताए जा रहे हैं. सुबह से ही ईडी की 5 सदस्यीय टीम संजय सिंह के हजारीबाग में मिशन रोड स्थित उनके आवास पर पहुंची है, जहां छापेमारी जारी है. छापेमारी के दौरान पूरे घर को सील कर दिया गया है और किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जा रही है. घर की बनावट भी कुछ ऐसी है कि बाहर से किसी भी तरह की अंदर की गतिविधि नहीं दिखती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं, जिसे खंगाला जा रहा है.
हजारीबाग के प्रसिद्ध व्यवसायियों में से एक संजय सिंह: संजय सिंह हजारीबाग के प्रसिद्ध व्यवसायियों में से एक हैं. साथ ही साथ वह हजारीबाग क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी भी हैं. उनके बड़े भाई बड़े प्रशासनिक पद पर सेवा दे रहे हैं. हजारीबाग सदर हॉस्पिटल के सामने संजय सिंह ने हाल में एक क्लिनिक भी खोला है. वे आरा के कोलयवर के मुखिया भी रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि बालू के साथ साथ वे ठेकेदारी और फिल्म जगत में भी अपना पैसा लगाते हैं. संजय सिंह बिहार के जाने-माने बालू व्यवसायी जगनारायण सिंह के पार्टनर भी बताए जाते हैं.
जगनारायण सिंह के ठिकानों पर भी छापेमारी: संजय सिंह के साथ ही उनके पार्टनर कारोबारी जगनारायण सिंह के ठिकानों पर भी धनबाद में ईडी की रेड चल रही है. धनबाद में जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह के साथ ही पुंज सिंह, टीपी सिंह, मनोज सिंह और सुरेंद्र जिंदल के आवास और कार्यालय में भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. बालू कारोबारी जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह के सदर थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक रोड स्थित मकान और सिटी सेंटर स्थित कार्यालय, सुरेंद्र जिंदल चंचनी कॉलोनी आवास और सिंदरी नूतनडीह स्थित आवास पर भी ईडी की छापेमारी चल रही है. इन कारोबारियों का कोयला और शराब कारोबार से भी नाम जुड़ा है. ईडी की टीम दस्तावेज खंगालने में जुट गई है.