ETV Bharat / bharat

हरियाणा में ED की बड़ी कार्रवाई, पंचकूला और यमुनानगर में खनन कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी - mining businessman

ED Raid in Haryana Illegal Mining: अवैध खनन मामले में एक बार फिर से ईडी की टीम हरियाणा पहुंची है. ईडी की टीम सुबह से हरियाणा के पंचकूला और यमुनानगर में खनन कारोबारी के घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. ईडी की टीम खनन कारोबारियों के घर से अहम दस्तावेज खंगालने में जुटी है.

ED Raid in Haryana
हरियाणा में ED की बड़ी कार्रवाई
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 9, 2024, 12:49 PM IST

Updated : Jan 9, 2024, 1:30 PM IST

हरियाणा में ED की बड़ी कार्रवाई

यमुनानगर/पंचकूला (हरियाणा): अवैध खनन मामले में ईडी की टीम एक बार फिर से हरियाणा के यमुनानगर जिले में पहुंची है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम (ED) यमुनानगर में खनन कारोबारी गुरप्रीत सभरवाल के घर छापेमारी करने पहुंची है. करनाल की सीमा के साथ लगते यमुनानगर के जठलाना के घाट नंबर-14 की रॉयल्टी गुरप्रीत सभरवाल के नाम पर ही है.

खनन कारोबारी गुरप्रीत सभरवाल के घर पर ईडी की रेड: प्रवर्तन निदेशालय की टीम में एक बार फिर यमुनानगर में दस्तक दी है. यमुनानगर सेक्टर- 17 स्थित गुरप्रीत सभरवाल के घर पर ईडी टीम छापेमारी करने पहुंची है. ईडी टीम की 10 से अधिक गाड़ियां छापेमारी करने पहुंची है. ईडी सूत्रों के अनुसार जठलाना खनन घाट को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. हाल ही में जठलाना थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज हुई थी. फिलहाल ईडी की टीम गुरप्रीत सभरवाल के घर पर अहम दस्तावेज खंगालने में जुटी है.

माइनिंग कंपनी के मालिक और पार्टनर के पंचकूला आवास पर ईडी की रेड: हरियाणा के जिला पंचकूला में ईडी की टीम ने सुबह माइनिंग कंपनी के मालिक प्रदीप गोयल और गुरप्रीत के घर समेत ऑफिस में एक साथ छापामारी की है. ईडी सूत्रों के अनुसार पंचकूला, सेक्टर- 4 का मकान नंबर-139 प्रदीप गोयल और सेक्टर-4 का मकान नंबर-1666 उसके पार्टनर गुरप्रीत का बताया गया है. इसके अलावा ईडी की जांच टीम ने शहर के सेक्टर-9 स्थित माइनिंग कंपनी के ऑफिस पहुंचकर भी जांच-पड़ताल की है.

20 जगहों पर छापेमारी के बाद शिकंजे में इनेलो नेता दिलबाग: ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माइनिंग कारोबार से जुड़े पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और दिलबाग सिंह के सहयोगी कुलविंदर सिंह को भी गिरफ्तार किया है. ईडी की टीम लैंड क्रूजर, स्कॉर्पियो, करीब 17 चेकबुक समेत प्रॉपर्टी संबंधी दस्तावेज जब्त कर साथ ले गई. साथ ही दिलबाग समेत उसकी पत्नी, भाई-भाभी के मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. वहीं, दिलबाग के भाई राजेंद्र ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए घर से कोई कैश-गहने बरामद होने की बात से इनकार किया है.

दिलबाग सिंह को अपने साथ ले गई है ईडी की टीम: बता दें कि अवैध खनन मामले में ईडी की टीम लगातार पांच दिनों से इनेलो नेता दिलबाग सिंह के घर पर छापेमारी कर रही थी. ईडी की टीम पांचवें दिन ( सोमवार, 8 जनवरी को) इनेलो नेता दिलबाग सिंह को अपने साथ ले गई है. गौर रहे कि छापेमारी के दौरान ईडी की टीम को दिलबाग सिंह के घर से करीब 5 करोड़ कैश, विदेशी हथियार, जिंदा कारतूस और विदेशों में संपत्ति के कागजात भी बरामद हुए हैं. इसके अलावा अवैध खनन मामले में ईडी की टीम ने सोनीपत कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के घर सहित कई अन्य खनन कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. फिलहाल ईडी की टीम इनेलो नेता दिलबाग सिंह से पूछताछ में जुटी है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के INLD नेता दिलबाग सिंह को ले गई ED की टीम, 5 करोड़ कैश, गोल्ड बिस्किट, विदेशी हथियार बरामद

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ED की रेड में INLD नेता दिलबाग सिंह के घर से 5 करोड़ कैश और विदेशी हथियार बरामद

हरियाणा में ED की बड़ी कार्रवाई

यमुनानगर/पंचकूला (हरियाणा): अवैध खनन मामले में ईडी की टीम एक बार फिर से हरियाणा के यमुनानगर जिले में पहुंची है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम (ED) यमुनानगर में खनन कारोबारी गुरप्रीत सभरवाल के घर छापेमारी करने पहुंची है. करनाल की सीमा के साथ लगते यमुनानगर के जठलाना के घाट नंबर-14 की रॉयल्टी गुरप्रीत सभरवाल के नाम पर ही है.

खनन कारोबारी गुरप्रीत सभरवाल के घर पर ईडी की रेड: प्रवर्तन निदेशालय की टीम में एक बार फिर यमुनानगर में दस्तक दी है. यमुनानगर सेक्टर- 17 स्थित गुरप्रीत सभरवाल के घर पर ईडी टीम छापेमारी करने पहुंची है. ईडी टीम की 10 से अधिक गाड़ियां छापेमारी करने पहुंची है. ईडी सूत्रों के अनुसार जठलाना खनन घाट को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. हाल ही में जठलाना थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज हुई थी. फिलहाल ईडी की टीम गुरप्रीत सभरवाल के घर पर अहम दस्तावेज खंगालने में जुटी है.

माइनिंग कंपनी के मालिक और पार्टनर के पंचकूला आवास पर ईडी की रेड: हरियाणा के जिला पंचकूला में ईडी की टीम ने सुबह माइनिंग कंपनी के मालिक प्रदीप गोयल और गुरप्रीत के घर समेत ऑफिस में एक साथ छापामारी की है. ईडी सूत्रों के अनुसार पंचकूला, सेक्टर- 4 का मकान नंबर-139 प्रदीप गोयल और सेक्टर-4 का मकान नंबर-1666 उसके पार्टनर गुरप्रीत का बताया गया है. इसके अलावा ईडी की जांच टीम ने शहर के सेक्टर-9 स्थित माइनिंग कंपनी के ऑफिस पहुंचकर भी जांच-पड़ताल की है.

20 जगहों पर छापेमारी के बाद शिकंजे में इनेलो नेता दिलबाग: ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माइनिंग कारोबार से जुड़े पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और दिलबाग सिंह के सहयोगी कुलविंदर सिंह को भी गिरफ्तार किया है. ईडी की टीम लैंड क्रूजर, स्कॉर्पियो, करीब 17 चेकबुक समेत प्रॉपर्टी संबंधी दस्तावेज जब्त कर साथ ले गई. साथ ही दिलबाग समेत उसकी पत्नी, भाई-भाभी के मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. वहीं, दिलबाग के भाई राजेंद्र ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए घर से कोई कैश-गहने बरामद होने की बात से इनकार किया है.

दिलबाग सिंह को अपने साथ ले गई है ईडी की टीम: बता दें कि अवैध खनन मामले में ईडी की टीम लगातार पांच दिनों से इनेलो नेता दिलबाग सिंह के घर पर छापेमारी कर रही थी. ईडी की टीम पांचवें दिन ( सोमवार, 8 जनवरी को) इनेलो नेता दिलबाग सिंह को अपने साथ ले गई है. गौर रहे कि छापेमारी के दौरान ईडी की टीम को दिलबाग सिंह के घर से करीब 5 करोड़ कैश, विदेशी हथियार, जिंदा कारतूस और विदेशों में संपत्ति के कागजात भी बरामद हुए हैं. इसके अलावा अवैध खनन मामले में ईडी की टीम ने सोनीपत कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के घर सहित कई अन्य खनन कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. फिलहाल ईडी की टीम इनेलो नेता दिलबाग सिंह से पूछताछ में जुटी है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के INLD नेता दिलबाग सिंह को ले गई ED की टीम, 5 करोड़ कैश, गोल्ड बिस्किट, विदेशी हथियार बरामद

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ED की रेड में INLD नेता दिलबाग सिंह के घर से 5 करोड़ कैश और विदेशी हथियार बरामद

Last Updated : Jan 9, 2024, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.