गुरुग्राम: पूर्व मंत्री और सिरसा से विधायक गोपाल कांडा के गुरुग्राम स्थित घर और दफ्तर पर ईडी की रेड से हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे से ही गोपाल कांडा के घर और दफ्तर पर ईडी की छापेमारी चल रही है. किस मामले में ईडी की छापेमारी चल रही है अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: गोपाल कांडा के बरी होने से बदली हरियाणा की सियासत, बीजेपी के लिए बन सकते हैं तुरुप का इक्का, जानिए क्यों
जानकारी के अनुसार, गोपाल कांडा की कंपनी MDLR के दफ्तर में ईडी की टीम छापेमारी में जुटी है. इसके साथ ही गोपाल कांडा के घर में ईडी की टीम मौजूद है. वहीं, गोपाल कांडा के घर और दफ्तर में ईडी की टीम दस्तावेजों को खंगालने रही है. छापेमारी के देखते हुए गोपाल कांडा के घर और दफ्तर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो.
बता दें कि, सिरसा से विधायक गोपाल कांडा वर्तमान में हरियाणा सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे हैं. गौर रहे कि, 25 जुलाई 2023 को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड मामले में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा को बरी कर दिया था. वहीं, गोपाल कांडा ने 28 जुलाई को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मुलाकात की थी. गीतिका सुसाइड केस में बरी होने के बाद गोपाल कांडा हरियाणा की राजनीति में एक्टिव दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Gopal Kanda Meet Manohar Lal: विधायक गोपाल कांडा ने दिल्ली में CM मनोहर लाल से की मुलाकात, मंत्री पद की चर्चा तेज!