ETV Bharat / bharat

एनसीपी चीफ शरद पवार के पोते रोहित की कंपनी पर ईडी की रेड - बारामती एग्रो पर रेड

ED Raid on Rohit Pawars company : एनसीपी चीफ शरद पवार के पोते रोहित पवार की कंपनी से जुड़े ठिकानों पर ईडी ने रेड की है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छह जगहों पर छापेमारी की गई है.

ED Raid On Rohit Pawar
एनसीपी चीफ शरद पवार के पोते रोहित
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2024, 4:10 PM IST

Updated : Jan 5, 2024, 6:57 PM IST

मुंबई : ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एनसीपी चीफ शरद पवार के पोते विधायक रोहित पवार की बारामती एग्रो कंपनी और उससे जुड़े परिसरों में छापेमारी की है. ये छापेमारी बारामती, पुणे और मुंबई में की गई.

सूत्रों के मुताबिक ईडी ने एनसीपी विधायक और शरद पवार के पोते रोहित पवार की कंपनी बारामती एग्रो कंपनी से जुड़े छह ठिकानों पर छापेमारी की है. इसमें बारामती, पुणे और मुंबई के कार्यालय शामिल हैं.

महाराष्ट्र प्रदूषण बोर्ड ने बारामती एग्रो कंपनी को नोटिस जारी किया था. नोटिस में बारामती एग्रो कंपनी के प्लांट को 72 घंटे के अंदर बंद करने का आदेश दिया गया था. इसके बाद रोहित पवार इस नोटिस के खिलाफ कोर्ट चले गए थे और स्टे ले लिया था. ईडी की छापेमारी के बाद बारामती एग्रो कंपनी में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है.

इस संबंध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक रोहित पवार ने 'एक्स' पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. ट्वीट में उन्होंने कहा कि 'यह स्वाभिमानी महाराष्ट्र के प्रगतिशील विचारों का चेहरा है जिन्होंने महाराष्ट्र धर्म को पीढ़ियों तक संरक्षित और प्रचारित किया है. एक इंसान के रूप में, हर किसी को महाराष्ट्र धर्म को जीने और संरक्षित करने के लिए संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा.'

महापुरुषों की तस्वीरों के कोलाज का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने इस पोस्ट को एक्स पर शेयर किया है. उन्होंने इस ट्वीट के जरिए बताया है कि उन्हें अब केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ संघर्ष करना होगा.

ये भी पढ़ें

पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता के घर छापेमारी कर रही ईडी की टीम पर हमला

मुंबई : ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एनसीपी चीफ शरद पवार के पोते विधायक रोहित पवार की बारामती एग्रो कंपनी और उससे जुड़े परिसरों में छापेमारी की है. ये छापेमारी बारामती, पुणे और मुंबई में की गई.

सूत्रों के मुताबिक ईडी ने एनसीपी विधायक और शरद पवार के पोते रोहित पवार की कंपनी बारामती एग्रो कंपनी से जुड़े छह ठिकानों पर छापेमारी की है. इसमें बारामती, पुणे और मुंबई के कार्यालय शामिल हैं.

महाराष्ट्र प्रदूषण बोर्ड ने बारामती एग्रो कंपनी को नोटिस जारी किया था. नोटिस में बारामती एग्रो कंपनी के प्लांट को 72 घंटे के अंदर बंद करने का आदेश दिया गया था. इसके बाद रोहित पवार इस नोटिस के खिलाफ कोर्ट चले गए थे और स्टे ले लिया था. ईडी की छापेमारी के बाद बारामती एग्रो कंपनी में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है.

इस संबंध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक रोहित पवार ने 'एक्स' पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. ट्वीट में उन्होंने कहा कि 'यह स्वाभिमानी महाराष्ट्र के प्रगतिशील विचारों का चेहरा है जिन्होंने महाराष्ट्र धर्म को पीढ़ियों तक संरक्षित और प्रचारित किया है. एक इंसान के रूप में, हर किसी को महाराष्ट्र धर्म को जीने और संरक्षित करने के लिए संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा.'

महापुरुषों की तस्वीरों के कोलाज का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने इस पोस्ट को एक्स पर शेयर किया है. उन्होंने इस ट्वीट के जरिए बताया है कि उन्हें अब केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ संघर्ष करना होगा.

ये भी पढ़ें

पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता के घर छापेमारी कर रही ईडी की टीम पर हमला

Last Updated : Jan 5, 2024, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.