कोलकाता : पशु तस्करी मामले (cattle smuggling case) में सीबीआई के हाथों गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के बाहुबली नेता व बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल पर जल्द ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का भी शिंकजा कसने (ED wants to interrogate Anubrata Mondal) जा रहा है. इस मामले में पहले ईडी ने केस दर्ज कर इस तस्करी मामले के सरगना कहे जाने वाले इनामुल हक को गिरफ्तार कर चुकी है. अब अनुब्रत मंडल को भी हिरासत में लेने की तैयारी शुरू कर दी है.
सीबीआई ने अनुब्रत मंडल और उनके अंगरक्षक सहगल हुसैन को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में ईडी मुख्यालय सीबीआई से संपर्क में है. कहा जा रहा है कि ईडी जल्द ही पूछताछ के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर देगी. ईडी ने 2020 में दिल्ली में गाय तस्करी से जुड़ा मामला दर्ज किया था. ऐसे में यदि ईडी चाहेगा को अनुब्रत को पूछताछ के लिए दिल्ली ले जा सकता है. चूंकि मामला दिल्ली में है, इसलिए ईडी को वहां की अदालत से अनुमति लेनी होगी और अगर मंजूरी मिल जाती है तो संबंधित दस्तावेज सीबीआई अदालत में जमा करने होंगे. फिर अनुब्रत मंडल को दिल्ली ले जाया जा सकता है.
गाय तस्करी कांड के किंगपिन माने जाने इनामुल हक इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में है. वहीं, सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए सहगल हुसैन फिलहाल जेल हिरासत में हैं. बुधवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने मंडल को 14 दिनों के लिए जेल हिरासत में भेज दिया है.
पढ़ें : पशु तस्करी घोटाला : TMC नेता अनुव्रत को पेशी के लिए सीबीआई ने नोटिस भेजा