लखनऊ : महाठग संजय राय शेरपुरिया को अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया है. लखनऊ जेल में दो दिनों की पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों का कहना है कि ईडी ने शेरपुरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी और उससे पूछताछ कर रही थी, लेकिन संजय राय शेरपुरिया ईडी के सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे रहा था और न ही जांच में सहयोग कर रहा था. सूत्रों का कहना है कि शेरपुरिया की गिरफ्तारी के बाद ईडी अब उसे कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
बता दें कि मंगलवार को ईडी की टीम दिल्ली से लखनऊ जेल में बंद संजय राय शेरपुरिया से पूछताछ करने पहुंची थी. सूत्रों का कहना है कि कई घंटों की पूछताछ में शेरपुरिया गोल मोल जवाब देता रहा. बुधवार को एक बार फिर ईडी जेल पहुंची और उससे पूछताछ शुरू की. इस दौरान शेरपुरिया ईडी के सामने कुछ भी बोलने से बच रहा था, जिसके बाद ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया. शेरपुरिया पर मनी लॉन्ड्रिंग, टैक्स चोरी, नेताओं की फोटो का इस्तेमाल कर पैसों की उगाही करने का आरोप है. जल्द ही ईडी शेरपुरिया को रिमांड पर लेगी.
गौरतलब है कि 24 अप्रैल को इंटेलिजेंस विभाग को सूचना मिली थी कि संजय राय शेरपुरिया बीते कई वर्षों से राज्य और केंद्र के मंत्रियों के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर रहा था. उसने दिल्ली के एक व्यापारी गौरव डालमिया से केंद्रीय जांच एजेंसी में चल रहे केस को रफा-दफा कराने के नाम से छह करोड़ में डील फिक्स की थी, जिसके बाद यूपी एसटीएफ ने आईबी की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया था, जिसके बाद रिमांड मिलने पर यूपी एसटीएफ के सामने शेरपुरिया ने कई बड़े खुलासे किए थे. इस दौरान ईडी ने भी उस पर शिकंजा कसना शुरू किया था. ईडी ने गाजीपुर, दिल्ली और लखनऊ स्थित उसके ठिकानों पर दो बार छापेमारी कर कई अहम दस्तावेज बरामद किए थे, जो बेनामी संपत्तियों से जुड़े थे.
यह भी पढ़ें : महाठग है संजय शेरपुरिया, एसटीएफ ने लखनऊ से किया था गिरफ्तार, जानिए ठगी के किस्से