मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धनशोधन के एक मामले में मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त संजय पांडेय को पांच जुलाई को तलब किया है. ईडी के एक अधिकारी ने यह जानकारी रविवार को दी. ईडी अधिकारी ने कहा कि पांडेय को शनिवार को समन जारी किया गया था. वह 30 जून को ही पुलिस बल से सेवानिवृत्त हुए हैं. यद्यपि पांडेय इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए उपलब्ध नहीं हो सके, लेकिन ईडी अधिकारी ने कहा कि पूर्व पुलिस आयुक्त दिल्ली में ईडी के समक्ष पेश हो सकते हैं.
अधिकारी ने, हालांकि यह खुलासा करने से इनकार कर दिया कि किस धनशोधन मामले में पूर्व पुलिस अधिकारी के खिलाफ समन जारी किया गया है. बता दें कि संजय पांडे से मार्च में सीबीआई ने तकरीबन 6 घंटे तक सवाल जवाब किए थे. पूर्व पुलिस कमिश्नर से ये पूछताछ अनिल देशमुख से जुड़े 100 करोड़ रुपये की वसूली मामले में की गई थी. वहीं महाराष्ट्र सरकार ने मार्च 2022 में महाराष्ट्र के पूर्व कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक संजय पांडे को मुंबई का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया था.
उन्होंने हेमंत नागराले की जगह ली थी, जिन्हें 2021 परमबीर सिंह को पद से हटाए जाने के बाद मुंबई का पुलिस प्रमुख बनाया गया था. नागराले को प्रबंध निदेशक के तौर पर महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम में स्थानांतरित कर दिया गया था.
(इनपुट एजेंसी)
ये भी पढ़ें - तमिलनाडु : ED ने दो मामलों में ₹ 400 करोड़ से अधिक की संपत्ति की कुर्क