ETV Bharat / bharat

ED ने सोनिया गांधी को भेजा नया समन, 26 जुलाई को पेश होने को कहा

ईडी (ED) ने नया समन जारी कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को 26 जुलाई को पेश होने के लिए कहा है. इससे पहले उन्हें 25 जुलाई को ईडी ने बुलाया था.

Sonia Gandhi
सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 9:31 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नया समन जारी किया है. अब उन्हें 25 जुलाई की जगह 26 जुलाई को पेश होने के लिए कहा गया है. सूत्रों ने ये जानकारी दी है. नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के लिए इससे पहले बीते दिन यानि गुरुवार को सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की थी.

ईडी द्वारा सोनिया गांधी से करीब दो से तीन घंटे तक पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ने उन्हें सोमवार यानि 25 जुलाई को पेश होने के लिए कहा था. अधिकारियों ने कहा था कि सोनिया गांधी हाल ही में कोविड से रिकवर हुई हैं इसलिए कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए उनसे पूछताछ की गई. इस दौरान उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी थे. वहीं गुरुवार को सोनिया गांधी से पूछताछ के दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देशभर में ईडी की कार्रवाई का विरोध किया था. कांग्रेस नेताओं ने ईडी की इस कार्रवाई को मोदी सरकार की ओर से जोड़ते हुए कहा कि ये बदले की कार्रवाई है.

बता दें कि सोनिया गांधी से जून के पहले सप्ताह में पूछताछ की जानी थी, लेकिन कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण, पूछताछ को 23 जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. सोनिया गांधी ने ईडी से चार सप्ताह का समय मांगा था क्योंकि उन्हें घर पर आराम करने की सख्त सलाह दी गई थी. पिछले महीने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ईडी ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया था और फिर नया समन जारी किया था.

ये भी पढ़ें - रामनाथ कोविंद होंगे सोनिया गांधी के नए पड़ोसी, बंगले और यूपीए का है खास कनेक्शन

नई दिल्ली : नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नया समन जारी किया है. अब उन्हें 25 जुलाई की जगह 26 जुलाई को पेश होने के लिए कहा गया है. सूत्रों ने ये जानकारी दी है. नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के लिए इससे पहले बीते दिन यानि गुरुवार को सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की थी.

ईडी द्वारा सोनिया गांधी से करीब दो से तीन घंटे तक पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ने उन्हें सोमवार यानि 25 जुलाई को पेश होने के लिए कहा था. अधिकारियों ने कहा था कि सोनिया गांधी हाल ही में कोविड से रिकवर हुई हैं इसलिए कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए उनसे पूछताछ की गई. इस दौरान उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी थे. वहीं गुरुवार को सोनिया गांधी से पूछताछ के दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देशभर में ईडी की कार्रवाई का विरोध किया था. कांग्रेस नेताओं ने ईडी की इस कार्रवाई को मोदी सरकार की ओर से जोड़ते हुए कहा कि ये बदले की कार्रवाई है.

बता दें कि सोनिया गांधी से जून के पहले सप्ताह में पूछताछ की जानी थी, लेकिन कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण, पूछताछ को 23 जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. सोनिया गांधी ने ईडी से चार सप्ताह का समय मांगा था क्योंकि उन्हें घर पर आराम करने की सख्त सलाह दी गई थी. पिछले महीने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ईडी ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया था और फिर नया समन जारी किया था.

ये भी पढ़ें - रामनाथ कोविंद होंगे सोनिया गांधी के नए पड़ोसी, बंगले और यूपीए का है खास कनेक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.