नई दिल्ली/पटना: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रेलवे में नौकरी पाने के बदले जमीन देने के कथित घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी रागिनी यादव का बयान दर्ज किया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. रागिनी यादव पूछताछ के लिए एजेंसी के सामने पेश हुईं और धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत उनका बयान दर्ज किया गया. कथित घोटाला उस समय हुआ था जब लालू यादव संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA)-1 सरकार में रेल मंत्री थे.
ये भी पढ़ें - Land For Job Scam: तेजस्वी यादव से 10 घंटे चली पूछताछ, ED अधिकारियों ने किए सवाल-जवाब
एजेंसियों का आरोप है कि 2004-09 की अवधि के दौरान भारतीय रेलवे के विभिन्न जोन में ग्रुप डी के पदों पर विभिन्न व्यक्तियों को नियुक्त किया गया था और इसके बदले में संबंधित व्यक्तियों ने अपनी जमीन तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों और इस मामले में एक लाभार्थी कंपनी ए के इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित कर दी थी.
तेजस्वी यादव से भी हुई है पूछताछ : एजेंसी ने इस साल मार्च में रागिनी यादव, उनकी बहनों चंदा यादव और हेमा यादव और पूर्व राजद विधायक अबू दोजाना के पटना, फुलवारीशरीफ, दिल्ली-एनसीआर, रांची और मुंबई स्थित परिसरों पर छापे मारे थे. ईडी ने मंगलवार को इस मामले में रागिनी यादव के भाई और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया था.
मीसा भारती से भी हो चुकी है पूछताछ : लालू प्रसाद की पुत्री एवं राजद सांसद मीसा भारती से भी ईडी ने 25 मार्च को इस मामले में पूछताछ की थी. उसी दिन तेजस्वी यादव सीबीआई के सामने पेश हुए थे. दोनों केंद्रीय एजेंसियों ने हाल ही में मामले में कार्रवाई शुरू की है. सीबीआई ने लालू प्रसाद और उनकी पत्नी तथा बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ की और ईडी ने राजद प्रमुख के परिवार के यहां छापेमारी की है.
ईडी ने छापेमारी के बाद कहा था कि उसने एक करोड़ रुपये की "अघोषित नकदी" जब्त की है और अपराध से अर्जित 600 करोड़ रुपये का पता लगाया है. ईडी का कहना है कि प्रसाद के परिवार और उनके सहयोगियों की ओर से विभिन्न स्थानों पर रियल एस्टेट समेत विभिन्न क्षेत्रों में किए गए निवेश का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
कौन हैं रागिनी यादव : अब सवाल उठता है कि रागिनी यादव कौन हैं जिससे ईडी ने पूछताछ की है. रागिनी यादव आरजेडी सुप्रीमो व पूर्व रेल मंत्री (UPA-1) लालू यादव की चौथी बेटी हैं. रागिनी की शादी राहुल यादव से हुई है. राहुल यादव का भी राजनीतिक घराना है. राहुल यादव जितेंद्र यादव के बेटे हैं. रागिनी के ससुराल में करोड़ों की संपत्ति है. गाजियाबाद में बंगला है जिसमें रागिनी रहती हैं.
रागिनी के पति से ED कर चुका है पूछताछ : वर्ष 2018 में लालू यादव के दामाद व रागिनी के पति राहुल यादव से भी ईडी की टीम पूछताछ कर चुकी है. दरअसल लालू यादव की पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के खाते से 1 करोड़ रुपये के लेनदेन में ईडी ने पूछताछ की है. हालांकि इस मामले में अभी भी जांच चल रही है. (पीटीआई)