नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा की नियुक्ति के लिए वर्ष 2018 में जारी आदेश में संशोधन करते हुए उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि 60 वर्षीय मिश्रा 1984 बैच के आयकर कैडर में भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं और 19 नवंबर 2018 को उन्हें ईडी का निदेशक नियुक्त किया गया था.
पढ़ें-पूर्वी एशिया सम्मेलन में आज भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे विदेश मंत्री जयशंकर
ईडी निदेशक का निश्चित कार्यकाल दो साल होने की वजह से उनका कार्यकाल अगले हफ्ते खत्म हो रहा था. वित्त मंत्रालय के अधीन राजस्व विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा गया कि मिश्रा की नियुक्ति के लिए वर्ष 2018 में जारी आदेश में संशोधन किया गया है.
इसमें कहा गया कि राष्ट्रपति ने प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक पद पर संजय कुमार मिश्रा की नियुक्ति के लिए 19 नवंबर, 2018 को जारी आदेश में संशोधन को मंजूरी दे दी है. आदेश में कहा गया कि उनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने के दिन से तीन साल या किसी अन्य आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए होगी.