नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मंगलवार को कहा कि उसने धन शोधन की जांच के सिलसिले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन (Minister Of Delhi Government) के परिवार और उनकी कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्तियां कुर्क कीं. जैन अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य, बिजली, गृह, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), उद्योग, शहरी विकास, बाढ़, सिंचाई और जल मंत्री हैं. ईडी ने 2018 में शकूर बस्ती के आप विधायक से मामले के सिलसिले में पूछताछ की थी.
पढ़ें: ईडी की बड़ी कार्रवाई, संजय राउत की करोड़ों की संपत्ति कुर्क
प्रवर्तन निदेशालय ने एक बयान में कहा कि उसने संपत्तियों की कुर्की के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया है. लगभग 4.81 करोड़ रुपए मूल्य की अचल संपत्तियां 'अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड, पर्यास इंफोसोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, जेजे आइडियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, वैभव जैन की पत्नी स्वाति जैन, अजीत प्रसाद जैन की पत्नी सुशीला जैन और सुनील जैन की पत्नी इंदु जैन से संबंधित हैं. ईडी ने कहा कि इन राशि का उपयोग जमीन की खरीद या दिल्ली और उसके आसपास कृषि भूमि की खरीद के वास्ते लिये गए ऋण की अदायगी के लिए किया गया था.'
-
Companies beneficially owned & controlled by him included Akinchan Developers Pvt Ltd, Indo Metalimpex Pvt Ltd, Paryas Infosolutions Pvt Ltd, Manglayatan Projects Pvt Ltd, JJ Ideal Estate Pvt Ltd, and individuals included Swati Jain, Sushila Jain, Indu Jain under PMLA, 2002: ED
— ANI (@ANI) April 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Companies beneficially owned & controlled by him included Akinchan Developers Pvt Ltd, Indo Metalimpex Pvt Ltd, Paryas Infosolutions Pvt Ltd, Manglayatan Projects Pvt Ltd, JJ Ideal Estate Pvt Ltd, and individuals included Swati Jain, Sushila Jain, Indu Jain under PMLA, 2002: ED
— ANI (@ANI) April 5, 2022Companies beneficially owned & controlled by him included Akinchan Developers Pvt Ltd, Indo Metalimpex Pvt Ltd, Paryas Infosolutions Pvt Ltd, Manglayatan Projects Pvt Ltd, JJ Ideal Estate Pvt Ltd, and individuals included Swati Jain, Sushila Jain, Indu Jain under PMLA, 2002: ED
— ANI (@ANI) April 5, 2022
पढ़ें: पत्रकार राणा अयूब को ED ने विदेश जाने से रोका, जांच में शामिल होने को कहा
आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ धनशोधन का ईडी का मामला अगस्त 2017 में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उनके और अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में दर्ज प्राथमिकी से जुड़ा है. गौरतलब है कि, केजरीवाल ने फरवरी में कहा था कि उन्हें सूत्रों से पता चला है कि ईडी पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने जा रही है और केंद्र पर आरोप लगाया कि वह यह महसूस कर रही है कि भाजपा चुनाव हार जाएगी. AAP ने मार्च में पंजाब विधानसभा चुनाव जीता और सीमावर्ती राज्य में भगवंत मान के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी सरकार बनाई.