ETV Bharat / bharat

ED ने हीरो मोटोकॉर्प के CMD पवन मुंजाल की 25 करोड़ की तीन प्रॉपर्टी अटैच की - पवन मुंजाल की 25 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच

प्रवर्तन निदेशालय ने आज धनतेरस पर हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पवन कुमार मुंजाल की मुसीबत बढ़ा दी है. जानकारी के मुताबिक पवन मुंजाल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच चल रही है. यह कार्रवाई इसी सिलसिले में की गई है.

ED attached properties of hero motorcop cmd
ED ने हीरो मोटोकॉर्प के CMD पवन मुंजाल की 25 करोड़ की तीन प्रॉप्रटी अटैच की
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 10, 2023, 12:55 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 1:17 PM IST

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने आज शुक्रवार को धनतेरस पर हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पवन कुमार मुंजाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक ईडी ने दिल्ली में पवन मुंजाल की तीन संपत्तियों को जब्त कर लिया है. जिनकी कीमत करीब 25 करोड़ के आसपास बताई जा रही है. बता दें, ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में की गई है.

  • ED has attached 03 immovable properties located at Delhi worth Rs 24.95 Crores (approx.) under the provisions of PMLA, 2002 belonging to Pawan Kant Munjal, CMD & Chairman, Hero MotoCorp in connection with a money laundering investigation. The total value of seizure and attachment… pic.twitter.com/xzvxMM5JFn

    — ANI (@ANI) November 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ईडी ने दी जानकारी
प्रवर्तन निदेशालय ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है. पोस्ट करते हुए ईडी ने लिखा कि हीरो मोटोकॉर्प के खिलाफ की गई कार्रवाई मनी लॉड्रिंग के तहत है. ईडी की ताजा कार्रवाई में जिन प्रॉपर्टी को अटैच किया गया है, उसकी कीमत करीब 25 करोड़ के आसपास है. इससे पहले भी पवन मुंजाल की प्रॉपर्टी को अटैच किया जा चुका है, जिनकी कीमत 50 करोड़ के तकरीबन है.

  • ED has provisionally attached movable and immovable assets worth Rs 67.23 crores belonging to Kunal Gupta, his family members, companies and his associates under the provisions of the PMLA, 2002 in the case of fake call centre fraud by Met Technologies and others. The attached… pic.twitter.com/gxqKX7OkSW

    — ANI (@ANI) November 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले अगस्त में भी ईडी ने मुंजाल और उनकी कंपनियों के खिलाफ पीएमएलए के तहत मामला दर्ज करने के बाद छापेमारी की थी. यह मामला राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के आरोप पत्र का संज्ञान लेने के बाद दायर किया गया था, जिसमें उन पर भारत से अवैध रूप से विदेशी मुद्रा ले जाने का आरोप लगाया गया था. ईडी ने कहा, 'अभियोजन पक्ष की ओर से दायर शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 54 करोड़ रुपये के बराबर की विदेशी मुद्रा को भारत से अवैध रूप से बाहर ले जाया गया था.'

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने आज शुक्रवार को धनतेरस पर हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पवन कुमार मुंजाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक ईडी ने दिल्ली में पवन मुंजाल की तीन संपत्तियों को जब्त कर लिया है. जिनकी कीमत करीब 25 करोड़ के आसपास बताई जा रही है. बता दें, ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में की गई है.

  • ED has attached 03 immovable properties located at Delhi worth Rs 24.95 Crores (approx.) under the provisions of PMLA, 2002 belonging to Pawan Kant Munjal, CMD & Chairman, Hero MotoCorp in connection with a money laundering investigation. The total value of seizure and attachment… pic.twitter.com/xzvxMM5JFn

    — ANI (@ANI) November 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ईडी ने दी जानकारी
प्रवर्तन निदेशालय ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है. पोस्ट करते हुए ईडी ने लिखा कि हीरो मोटोकॉर्प के खिलाफ की गई कार्रवाई मनी लॉड्रिंग के तहत है. ईडी की ताजा कार्रवाई में जिन प्रॉपर्टी को अटैच किया गया है, उसकी कीमत करीब 25 करोड़ के आसपास है. इससे पहले भी पवन मुंजाल की प्रॉपर्टी को अटैच किया जा चुका है, जिनकी कीमत 50 करोड़ के तकरीबन है.

  • ED has provisionally attached movable and immovable assets worth Rs 67.23 crores belonging to Kunal Gupta, his family members, companies and his associates under the provisions of the PMLA, 2002 in the case of fake call centre fraud by Met Technologies and others. The attached… pic.twitter.com/gxqKX7OkSW

    — ANI (@ANI) November 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले अगस्त में भी ईडी ने मुंजाल और उनकी कंपनियों के खिलाफ पीएमएलए के तहत मामला दर्ज करने के बाद छापेमारी की थी. यह मामला राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के आरोप पत्र का संज्ञान लेने के बाद दायर किया गया था, जिसमें उन पर भारत से अवैध रूप से विदेशी मुद्रा ले जाने का आरोप लगाया गया था. ईडी ने कहा, 'अभियोजन पक्ष की ओर से दायर शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 54 करोड़ रुपये के बराबर की विदेशी मुद्रा को भारत से अवैध रूप से बाहर ले जाया गया था.'

Last Updated : Nov 10, 2023, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.