ETV Bharat / bharat

राजस्थान के JJM घोटाले में पूर्व मंत्री महेश जोशी के घर पहुंची ED की टीम, दस्तावेज खंगाले, पूछताछ भी संभव

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 16, 2024, 1:34 PM IST

ED Action in Rajastha, हर घर तक नल से पानी पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन में हुए घोटाले को लेकर ई़डी ने महेश जोशी के घर पर पहुंच कर दस्तावेज खंगाले हैं. इस मामले में ईडी चुनाव से पहले पीएचईडी के कई अधिकारियों और ठेकेदारों पर कार्रवाई कर चुकी है.

ED team at Mahesh Joshi's house
महेश जोशी के घर पर ईडी की टीम
महेश जोशी के घर पर ईडी की टीम

जयपुर. हर घर तक नल से पानी पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन में घोटाले की आंच अब पूर्व पीएचईडी मंत्री महेश जोशी तक पहुंच गई है. इस मामले की जांच कर रही एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को पूर्व मंत्री महेश जोशी के जयपुर स्थित घर पर छापेमारी की. ईडी की टीम मंगलवार सुबह करीब 6 बजे महेश जोशी के घर पर पहुंची और करीब 12 बजे तक वहां रही. इस दौरान कई दस्तावेज खंगाले और कंप्यूटर-लैपटॉप आदि की भी जांच की. माना जा रहा है कि ईडी की टीम ने महेश जोशी से पूछताछ भी की.

बताया जा रहा है कि अब ईडी उन्हें नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुला सकती है. इससे पहले ईडी पीएचईडी के कई अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ ही आईएएस सुबोध अग्रवाल के ठिकानों पर भी इस मामले में छापेमारी कर चुकी है. महेश जोशी के अलावा बांसवाड़ा, डूंगरपुर और जयपुर में दो अधिकारियों और दो ठेकेदारों के ठिकानों पर भी आज ईडी की कार्रवाई की जानकारी है. हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर फिलहाल ईडी की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

तीन गाड़ियों में पहुंचे अधिकारी : ईडी के 6-8 अधिकारी आज मंगलवार को सुबह तीन गाड़ियों से महेश जोशी के घर पर पहुंचे और कार्रवाई की. इस दौरान उनके घर के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बलों के हथियारबंद जवान तैनात रहे. बताया जा रहा है कि जयपुर के अलावा दिल्ली और गुजरात से भी ईडी के अधिकारियों को जांच टीम में शामिल किया गया है. जयपुर के अलावा डूंगरपुर और बांसवाड़ा में भी पीएचईडी के अधिकारियों और ठेकेदारों के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की.

पांच महीने पहले एक्टिव हुई थी ईडी : जल जीवन मिशन में कथित घोटाले के आरोपों के चलते ईडी ने पहली छापेमारी 1 सितंबर 2023 को की थी. तब प्रदेशभर में पीएचईडी अधिकारियों और ठेकेदारों के 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. जयपुर के साथ ही शाहपुरा, विराटनगर और दूदू में भी ईडी ने छापेमारी की थी. इसके बाद पूर्व मंत्री महेश जोशी के करीबी माने जाने वाले लोगों पर भी ईडी ने छापेमारी की थी.

इसे भी पढ़ें : राजस्थान में एक बार फिर ED की दस्तक, गहलोत सरकार के अधिकारी और मंत्री के दफ्तर पर कसा शिकंजा

दो लॉकर से 9.5 किलो सोना किया था जब्त : ईडी ने जल जीवन मिशन घोटाले के मामले में अधिकारी संजय कौशिक और महेश जोशी के करीबी माने जाने वाले संजय बड़ाया के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी. इस मामले में ईडी ने बैंक लॉकर्स भी खंगाले थे. दो संदिग्ध बैंक लॉकर्स से 9.5 किलो सोना जब्त किया था, जिसकी अनुमानित कीमत 5.86 करोड़ रुपए है. इससे पहले एक ठिकाने से 2.32 करोड़ रुपए नगद भी बरामद किए गए थे.

इसे भी पढ़ें : Election and ED Action : 6 महीने में 13 बार छापेमारी और पूछताछ, करोड़ों का गोल्ड-कैश जब्त

जल भवन से सचिवालय तक पहुंची थी ईडी : जल जीवन मिशन में घोटाले, घूसखोरी और भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते ईडी जल भवन से लेकर सचिवालय तक छापेमारी कर चुकी है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 3 नवंबर को ईडी ने जल भवन और सचिवालय में छापेमारी कर संदिग्ध दस्तावेज खंगाले थे. इसी दिन जलदाय विभाग के एसीएस सुबोध अग्रवाल के सी स्कीम स्थित घर पर भी ईडी की टीम ने छापेमारी की थी.

जल जीवन मिशन में हजारों करोड़ रुपए के घोटाले के आरोप लगे हैं. फर्जी दस्तावेज लगाकर टेंडर हासिल करने और पुरानी पाइप लाइन को बदले बिना बिल का भुगतान उठाने के आरोप भी लगे हैं. उस समय महेश जोशी पीएचईडी मंत्री थे. अब ईडी ने उनके घर पर छापेमारी की है. ऐसे में माना जा रहा है कि महेश जोशी को नोटिस देकर पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाया जा सकता है.

महेश जोशी के घर पर ईडी की टीम

जयपुर. हर घर तक नल से पानी पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन में घोटाले की आंच अब पूर्व पीएचईडी मंत्री महेश जोशी तक पहुंच गई है. इस मामले की जांच कर रही एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को पूर्व मंत्री महेश जोशी के जयपुर स्थित घर पर छापेमारी की. ईडी की टीम मंगलवार सुबह करीब 6 बजे महेश जोशी के घर पर पहुंची और करीब 12 बजे तक वहां रही. इस दौरान कई दस्तावेज खंगाले और कंप्यूटर-लैपटॉप आदि की भी जांच की. माना जा रहा है कि ईडी की टीम ने महेश जोशी से पूछताछ भी की.

बताया जा रहा है कि अब ईडी उन्हें नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुला सकती है. इससे पहले ईडी पीएचईडी के कई अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ ही आईएएस सुबोध अग्रवाल के ठिकानों पर भी इस मामले में छापेमारी कर चुकी है. महेश जोशी के अलावा बांसवाड़ा, डूंगरपुर और जयपुर में दो अधिकारियों और दो ठेकेदारों के ठिकानों पर भी आज ईडी की कार्रवाई की जानकारी है. हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर फिलहाल ईडी की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

तीन गाड़ियों में पहुंचे अधिकारी : ईडी के 6-8 अधिकारी आज मंगलवार को सुबह तीन गाड़ियों से महेश जोशी के घर पर पहुंचे और कार्रवाई की. इस दौरान उनके घर के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बलों के हथियारबंद जवान तैनात रहे. बताया जा रहा है कि जयपुर के अलावा दिल्ली और गुजरात से भी ईडी के अधिकारियों को जांच टीम में शामिल किया गया है. जयपुर के अलावा डूंगरपुर और बांसवाड़ा में भी पीएचईडी के अधिकारियों और ठेकेदारों के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की.

पांच महीने पहले एक्टिव हुई थी ईडी : जल जीवन मिशन में कथित घोटाले के आरोपों के चलते ईडी ने पहली छापेमारी 1 सितंबर 2023 को की थी. तब प्रदेशभर में पीएचईडी अधिकारियों और ठेकेदारों के 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. जयपुर के साथ ही शाहपुरा, विराटनगर और दूदू में भी ईडी ने छापेमारी की थी. इसके बाद पूर्व मंत्री महेश जोशी के करीबी माने जाने वाले लोगों पर भी ईडी ने छापेमारी की थी.

इसे भी पढ़ें : राजस्थान में एक बार फिर ED की दस्तक, गहलोत सरकार के अधिकारी और मंत्री के दफ्तर पर कसा शिकंजा

दो लॉकर से 9.5 किलो सोना किया था जब्त : ईडी ने जल जीवन मिशन घोटाले के मामले में अधिकारी संजय कौशिक और महेश जोशी के करीबी माने जाने वाले संजय बड़ाया के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी. इस मामले में ईडी ने बैंक लॉकर्स भी खंगाले थे. दो संदिग्ध बैंक लॉकर्स से 9.5 किलो सोना जब्त किया था, जिसकी अनुमानित कीमत 5.86 करोड़ रुपए है. इससे पहले एक ठिकाने से 2.32 करोड़ रुपए नगद भी बरामद किए गए थे.

इसे भी पढ़ें : Election and ED Action : 6 महीने में 13 बार छापेमारी और पूछताछ, करोड़ों का गोल्ड-कैश जब्त

जल भवन से सचिवालय तक पहुंची थी ईडी : जल जीवन मिशन में घोटाले, घूसखोरी और भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते ईडी जल भवन से लेकर सचिवालय तक छापेमारी कर चुकी है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 3 नवंबर को ईडी ने जल भवन और सचिवालय में छापेमारी कर संदिग्ध दस्तावेज खंगाले थे. इसी दिन जलदाय विभाग के एसीएस सुबोध अग्रवाल के सी स्कीम स्थित घर पर भी ईडी की टीम ने छापेमारी की थी.

जल जीवन मिशन में हजारों करोड़ रुपए के घोटाले के आरोप लगे हैं. फर्जी दस्तावेज लगाकर टेंडर हासिल करने और पुरानी पाइप लाइन को बदले बिना बिल का भुगतान उठाने के आरोप भी लगे हैं. उस समय महेश जोशी पीएचईडी मंत्री थे. अब ईडी ने उनके घर पर छापेमारी की है. ऐसे में माना जा रहा है कि महेश जोशी को नोटिस देकर पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.