जयपुर/डीडवाना. राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले लगातार प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कार्रवाई की जा रही है. खास तौर पर पेपर लीक मामले में ED का एक्शन लगातार देखने को मिल रहा है. मंगलवार को पेपर लीक मामले में जयपुर, नागौर, भीलवाड़ा सहित 10 ठिकानों पर ED के छापे मारे गए. दिल्ली और राजस्थान की टीमों ने बयानों और सबूतों के आधार पर दस्तक दी है.
इस कार्रवाई को माना जा रहा है कि पेपर लीक प्रकरण में सीकर के कलाम इंस्टीट्यूट से जुड़े होने के संबंध में अंजाम दिया गया है. शुरुआती तौर पर नागौर जिले के डेगाना, जायल, लाडनूं और डीडवाना में ED की टीम मौके पर पहुंची है. दोनों ही जगह कार्रवाई की जद में आए लोगों का संबंध पेपर लीक मामले से बताया जा रहा है. ईडी ने पेपर लीक की जांच शुरू करने के साथ ही प्रदेश में दबिश देकर सबूत खंगालने की कमाई जारी रखी है. दिल्ली और राजस्थान की टीमों से जांच करवाई जा रही है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम रीट पेपर लीक मामले से जुड़े हुए लोगों की आवास और कार्यालयो पर सर्च कर रही है. कार्रवाई में करीब 150 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. ईडी ने केंद्रीय सुरक्षा बल को भी अपने साथ लिया है.
जयपुर में भी छापेमारी : जयपुर के कई इलाकों में ED की छापे की कार्रवाई की जा रही है. कलाम कोचिंग से बड़ी संख्या में धन के लेनदेन के सबूत मिलने की संभावना है. बड़े राजनेता के परिवार भी जांच के दायरे में आ सकता है. विद्याधर नगर के वेंकटेश्वर कॉम्प्लेक्स में ईडी का सर्च अभियान चल रहा है. राज्य में कुल दस जगहों पर कार्रवाई की सूचना है. जयपुर में सीए नरेंद्र काले के आवास पर ईडी का सर्च अभियान जारी है.
खारिया व चकढाणी गांव में ईडी की कार्रवाई : मंगलवार सुबह से डीडवाना जिले के खारिया में प्रवर्तन निदेशालय की टीम की कार्रवाई जारी है. जानकारी के मुताबिक ED की टीम खारिया गांव के रहने वाले राहुल भाकर और सुरेंद्र भाकर के घर पर पहुंची है और पेपर लीक मामले से जुड़ी पूछताछ की जा रही है. कार्रवाई के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने घर के साथ आसपास के परिसर को भी घेर लिया है. इसी तरह चकढाणी गांव के यजुवेंद्र जांगड़ी के घर पर भी तलाशी चल रही है. कार्रवाई के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने घरों के साथ आसपास के परिसर को भी घेर लिया है. सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों सीकर के एक कोचिंग संस्थान पर पेपर लीक मामले को लेकर ED की छापेमारी हुई थी और आज इस मामले को लेकर खारिया व चकढाणी गांव में ED की टीम पहुंची है. इस कार्रवाई को 8 से 10 अधिकारी अंजाम दे रहे हैं. राहुल भाकर और सुरेंद्र भाकर से टीम के अधिकारी मामले से जुड़ी पूछताछ कर रहे हैं. वहीं, डेगाना के चकढाणी क्षेत्र और लाडनूं में ED की टीम पहुंचने पर गांव में हलचल मची हुई है.