ETV Bharat / bharat

श्रीलंका में आर्थिक संकट, श्रीलंकाई तमिलों ने धनुषकोडी में ली शरण - क्षीलंका में आर्थिक संकट में भारत पहुंचे श्रीलंकन शरणार्थी

श्रीलंका में भीषण आर्थिक संकट के चलते एक ही परिवार के 6 श्रीलंकाई तमिलों ने धनुषकोडी के पास शरण ली है. पूछताछ में बताया कि श्रीलंका में वहां की मुद्रा के अनुसार एक सिलेंड़र की कीमत 4000 हो गई है, वहीं एक अंडे की कीमत 35 रूपया तक पहुंच गया है. उन्हें बढ़ती कीमत के अनुरूप मजदूरी भी नहीं मिल रही है.

श्रीलंकाई तमिलों पहुंचे धनुषकोडी
श्रीलंकाई तमिलों पहुंचे धनुषकोडी
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 1:20 PM IST

Updated : Mar 23, 2022, 7:22 PM IST

रामनाथपुरम: श्रीलंका इस समय गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है और आवश्यक वस्तुओं के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. हाल ही में कोलंबो में प्रेसिडेंशियल पैलेस को जनता ने घेर लिया था. आवश्यक वस्तुओं की कीमतें रोजाना कई गुना बढ़ रही हैं, जिससे लोग अपनी क्रय शक्ति खो रहे हैं और मंहगाई से लड़ने का हौसला भी खोते जा रहे हैं. इससे वहां के नागरिकों में अशांति का माहौल बन गया है. नतीजतन, गंभीर आर्थिक संकट के कारण वहां की जनता ने श्रीलंका से पलायन करना शुरू कर दिया है.

एक ही परिवार के छह सदस्य 22 मार्च को रामेश्वरम द्वीप (धनुषकोडी) पर शरणार्थी बनकर पहुंचे. श्रीलंका को शरणार्थी के रूप में छोड़ने वाले तमिलों को ले जा रही नाव को चौथी रेत पट्टी पर उतारा गया. उन्हें वहां से बचाने के लिए भारतीय तटरक्षक बल रवाना किया गया. ऐसे में श्रीलंका से आने वाले शरणार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि यह श्रीलंका नहीं है जिसे हम जानते हैं. मेरे लिए वहां जीवन काफी कठिन हो गया था. मैं अपने परिवार को पालने के लिए संघर्ष कर रहा था. हम नहीं जानते कि हमें यहां कौन लाया, हम बस एक नाव पर सवार हुए थे और हमें यहां लाया गया.

तमिल शरणार्थियों ने ली शरण

शरणार्थियों के मुताबिक गैस सिलेंडर की कीमत एसएलआर (श्रीलंकाई रुपया) 1,900 से बढ़कर 4,000 हो गई है और चावल की कीमत एसएलआर 130 से बढ़कर 230 प्रति किलो पहुंच गई है. एक अंडे की कीमत SLR 35 है. (एक श्रीलंकाई रुपया 0.27 भारतीय रुपये के बराबर है). हमें कोई नौकरी नहीं मिली और हमारी मजदूरी भी गिर रही थी. चूंकि आर्थिक कठिनाई बहुत अधिक थी, इसलिए हमने भारत भाग कर आने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें भारत ने आर्थिक संकट से गुजर रहे श्रीलंका को दी बड़ी मदद, समझौते पर हस्ताक्षर

रामनाथपुरम: श्रीलंका इस समय गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है और आवश्यक वस्तुओं के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. हाल ही में कोलंबो में प्रेसिडेंशियल पैलेस को जनता ने घेर लिया था. आवश्यक वस्तुओं की कीमतें रोजाना कई गुना बढ़ रही हैं, जिससे लोग अपनी क्रय शक्ति खो रहे हैं और मंहगाई से लड़ने का हौसला भी खोते जा रहे हैं. इससे वहां के नागरिकों में अशांति का माहौल बन गया है. नतीजतन, गंभीर आर्थिक संकट के कारण वहां की जनता ने श्रीलंका से पलायन करना शुरू कर दिया है.

एक ही परिवार के छह सदस्य 22 मार्च को रामेश्वरम द्वीप (धनुषकोडी) पर शरणार्थी बनकर पहुंचे. श्रीलंका को शरणार्थी के रूप में छोड़ने वाले तमिलों को ले जा रही नाव को चौथी रेत पट्टी पर उतारा गया. उन्हें वहां से बचाने के लिए भारतीय तटरक्षक बल रवाना किया गया. ऐसे में श्रीलंका से आने वाले शरणार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि यह श्रीलंका नहीं है जिसे हम जानते हैं. मेरे लिए वहां जीवन काफी कठिन हो गया था. मैं अपने परिवार को पालने के लिए संघर्ष कर रहा था. हम नहीं जानते कि हमें यहां कौन लाया, हम बस एक नाव पर सवार हुए थे और हमें यहां लाया गया.

तमिल शरणार्थियों ने ली शरण

शरणार्थियों के मुताबिक गैस सिलेंडर की कीमत एसएलआर (श्रीलंकाई रुपया) 1,900 से बढ़कर 4,000 हो गई है और चावल की कीमत एसएलआर 130 से बढ़कर 230 प्रति किलो पहुंच गई है. एक अंडे की कीमत SLR 35 है. (एक श्रीलंकाई रुपया 0.27 भारतीय रुपये के बराबर है). हमें कोई नौकरी नहीं मिली और हमारी मजदूरी भी गिर रही थी. चूंकि आर्थिक कठिनाई बहुत अधिक थी, इसलिए हमने भारत भाग कर आने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें भारत ने आर्थिक संकट से गुजर रहे श्रीलंका को दी बड़ी मदद, समझौते पर हस्ताक्षर

Last Updated : Mar 23, 2022, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.