गुवाहाटी : चुनाव आयोग ने भाजपा नेता हेमंत बिस्वा सरमा के चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे की रोक लगा दी है.
चुनाव आयोग ने असम के मंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा को बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के चेयरपर्सन हाग्रामा मोहिलारी के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर ये कार्रवाई की है. इस संबंध में कांग्रेस ने मंगलवार को आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की थी.
पढ़ें- चुनाव आयोग ने द्रमुक नेता ए राजा के चुनाव प्रचार पर रोक लगाई
चुनाव आयोग ने गुरुवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को नोटिस जारी किया था.