ETV Bharat / bharat

Minister Gavit on Aishwarya Rai : 'मछली खाने से आंखें ऐश्वर्या राय की तरह सुंदर हो सकती हैं' - Minister Gavit on Aishwarya Rai

महाराष्ट्र के एक मंत्री ने विवादित बयान दिया है. मंत्री ने कहा कि मछली खाने से आंखें ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की तरह सुंदर हो सकती हैं. इसके बाद से उनकी आलोचना हो रही है.

Minister Gavit on Aishwarya Rai
आदिवासी मंत्री विजयकुमार गावित
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 6:14 PM IST

Updated : Aug 21, 2023, 10:07 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक मंत्री ने यह बयान देकर विवाद पैदा कर दिया है कि प्रतिदिन मछली खाने से अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) जैसी 'सुंदर आंखें' हो सकती हैं (Minister Gavit on Aishwarya Rai ).

उत्तर महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में राज्य के आदिवासी मंत्री विजयकुमार गावित की टिप्पणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

गावित ने कहा, 'जो लोग दैनिक आधार पर मछली का सेवन करते हैं उनकी त्वचा स्निग्ध हो जाती है और उनकी आंखों में चमक आ जाती है. यदि कोई आपको देखेगा तो वह आपकी ओर आकर्षित हो जाएगा.'

वीडियो में गावित यह कहते हुए सुने गए, 'क्या मैंने आपको ऐश्वर्या राय के बारे में बताया? वह मंगलुरु में समुद्र तट के पास रहती थीं. वह रोजाना मछली का सेवन करती थीं. क्या आपने उनकी आंखें देखी हैं? आपकी आंखें भी उनकी तरह होंगी.'

गावित (68) की बेटी हीना गावित भाजपा की लोकसभा सदस्य हैं. मंत्री ने कहा, 'मछली में कुछ तेल होते हैं जिनसे आपकी त्वचा स्निग्ध बनती हैं.'

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) विधायक अमोल मिटकारी ने कहा कि मंत्री को इस तरह की 'ओछी' टिप्पणी करने के बजाय आदिवासियों के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

भाजपा विधायक नितेश राणे ने कहा, 'मैं रोज मछली खाता हूं. मेरी आंखें वैसी (ऐश्वर्या राय जैसी) हो जानी चाहिए थीं. मैं गावित साहब से पूछूंगा कि क्या इस पर कोई शोध है.'

हालांकि बाद में मंत्री डॉ. विजयकुमार गावित ने सफाई दी कि 'चूंकि मैं आदिवासियों को संबोधित कर रहा था, इसलिए मेरे लिए उन्हें एक आदर्श उदाहरण दिखाना महत्वपूर्ण था. मीडिया ने इसे संदर्भ से बाहर कर दिया है. मेरी भी बेटियां हैं और ऐश्वर्या मेरी बेटी की तरह है, वह एक समझदार महिला है और वह समझती है कि लोगों को मछली के तेल के फायदे समझाना आसान नहीं है. अरब सागर की मछलिया ओमेगा 3 का समृद्ध स्रोत हैं जो सूखी आँखों या ग्लूकोमा या समग्र स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक के मंत्री ने एश्वर्या राय पर टिप्पणी कर विवाद खड़ा किया

(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)

मुंबई : महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक मंत्री ने यह बयान देकर विवाद पैदा कर दिया है कि प्रतिदिन मछली खाने से अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) जैसी 'सुंदर आंखें' हो सकती हैं (Minister Gavit on Aishwarya Rai ).

उत्तर महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में राज्य के आदिवासी मंत्री विजयकुमार गावित की टिप्पणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

गावित ने कहा, 'जो लोग दैनिक आधार पर मछली का सेवन करते हैं उनकी त्वचा स्निग्ध हो जाती है और उनकी आंखों में चमक आ जाती है. यदि कोई आपको देखेगा तो वह आपकी ओर आकर्षित हो जाएगा.'

वीडियो में गावित यह कहते हुए सुने गए, 'क्या मैंने आपको ऐश्वर्या राय के बारे में बताया? वह मंगलुरु में समुद्र तट के पास रहती थीं. वह रोजाना मछली का सेवन करती थीं. क्या आपने उनकी आंखें देखी हैं? आपकी आंखें भी उनकी तरह होंगी.'

गावित (68) की बेटी हीना गावित भाजपा की लोकसभा सदस्य हैं. मंत्री ने कहा, 'मछली में कुछ तेल होते हैं जिनसे आपकी त्वचा स्निग्ध बनती हैं.'

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) विधायक अमोल मिटकारी ने कहा कि मंत्री को इस तरह की 'ओछी' टिप्पणी करने के बजाय आदिवासियों के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

भाजपा विधायक नितेश राणे ने कहा, 'मैं रोज मछली खाता हूं. मेरी आंखें वैसी (ऐश्वर्या राय जैसी) हो जानी चाहिए थीं. मैं गावित साहब से पूछूंगा कि क्या इस पर कोई शोध है.'

हालांकि बाद में मंत्री डॉ. विजयकुमार गावित ने सफाई दी कि 'चूंकि मैं आदिवासियों को संबोधित कर रहा था, इसलिए मेरे लिए उन्हें एक आदर्श उदाहरण दिखाना महत्वपूर्ण था. मीडिया ने इसे संदर्भ से बाहर कर दिया है. मेरी भी बेटियां हैं और ऐश्वर्या मेरी बेटी की तरह है, वह एक समझदार महिला है और वह समझती है कि लोगों को मछली के तेल के फायदे समझाना आसान नहीं है. अरब सागर की मछलिया ओमेगा 3 का समृद्ध स्रोत हैं जो सूखी आँखों या ग्लूकोमा या समग्र स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक के मंत्री ने एश्वर्या राय पर टिप्पणी कर विवाद खड़ा किया

(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)

Last Updated : Aug 21, 2023, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.