ETV Bharat / bharat

चक्रवात यास को देखते हुए पूर्वी रेलवे ने 25 ट्रेनों को किया रद्द - 25 ट्रेनों के संचालन को रद्द

भारतीय रेलवे ने सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. जानकारी के मुताबिक पूर्व रेलवे ने आज 24 मई से 29 मई के बीच चलने वाली करीब 25 ट्रेनों के संचालन को रद्द कर दिया है.

पूर्वी रेलवे ने 25 ट्रेनों को किया रद्द
पूर्वी रेलवे ने 25 ट्रेनों को किया रद्द
author img

By

Published : May 24, 2021, 7:04 AM IST

नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान 'तौकते' के बाद अब कई राज्यों पर एक और तूफान 'यास' (Yaas) का खतरा मंडरा रहा है. बंगाल की खाड़ी में यास के 26 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तट से टकराने की संभावना है.

इसको देखते हुए भारतीय रेलवे ने सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. जानकारी के मुताबिक पूर्व रेलवे ने आज 24 मई से 29 मई के बीच चलने वाली करीब 25 ट्रेनों के संचालन को रद्द कर दिया है.

24 मई 2021 से कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें :-

ट्रेन नंबरट्रेन का नामतिथि
02510गुवाहाटी-बेंगलुरु कैंट 24 और 25 मई
05228मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर24 मई
02643एर्णाकुलम-पटना24 और 25 मई
05930न्यू तिनसुकिया-तामब्रम24 मई
02254भागलपुर-यशवंतपुर 26 मई
02376 जसीडीह-तामब्रम26 मई
02507त्रिवेंद्रम सेंट्रल-सिलचर25 मई
02552कामख्या-यशवंतपुर 26 मई
02611एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-न्यू जलपाईगुड़ी26 मई
08419पुरी-जयनगर27 मई
08450 पटना जंक्शन-पुरी25 मई
02249केएसआर बेंगलुरु सिटी-न्यू तिनसुकिया25 मई
02509बेंगलुरु कैंट-गुवाहाटी27 और 28 मई
02508सिलचर-त्रिवेंद्रम सेंट्रल 27 मई
05929तामब्रम-न्यू तिनसुकिया27 मई
02250न्यू तिनसुकिया-केएसआर बेंगलुरु सिटी 28 मई
02551यशवंतपुर-कामख्या29 मई
02612न्यू जलपाईगुड़ी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल28 मई
02644पटना-एर्णाकुलम 27 और 28 मई
02516अगरतला-बेंगलुरु कैंट 25 मई
02515बेंगलुरु कैंट-अगरतला25 मई
02253यशवंतपुर-भागलपुर29 मई
06578-गुवाहाटी-यशवंतपुर24 मई
07029गुवाहाटी-सिकंदराबाद 26 मई
02375तामब्रम-जसीडीह 29 मई

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चक्रवात यास को लेकर एक बैठक भी की थी. चक्रवात यास के मद्देनजर पीएम मोदी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को अहम निर्देश दिए हैं. उन्होंने उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों से लोगों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने के लिए राज्यों के साथ निकट समन्वय में काम करने का निर्देश दिया है.

नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान 'तौकते' के बाद अब कई राज्यों पर एक और तूफान 'यास' (Yaas) का खतरा मंडरा रहा है. बंगाल की खाड़ी में यास के 26 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तट से टकराने की संभावना है.

इसको देखते हुए भारतीय रेलवे ने सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. जानकारी के मुताबिक पूर्व रेलवे ने आज 24 मई से 29 मई के बीच चलने वाली करीब 25 ट्रेनों के संचालन को रद्द कर दिया है.

24 मई 2021 से कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें :-

ट्रेन नंबरट्रेन का नामतिथि
02510गुवाहाटी-बेंगलुरु कैंट 24 और 25 मई
05228मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर24 मई
02643एर्णाकुलम-पटना24 और 25 मई
05930न्यू तिनसुकिया-तामब्रम24 मई
02254भागलपुर-यशवंतपुर 26 मई
02376 जसीडीह-तामब्रम26 मई
02507त्रिवेंद्रम सेंट्रल-सिलचर25 मई
02552कामख्या-यशवंतपुर 26 मई
02611एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-न्यू जलपाईगुड़ी26 मई
08419पुरी-जयनगर27 मई
08450 पटना जंक्शन-पुरी25 मई
02249केएसआर बेंगलुरु सिटी-न्यू तिनसुकिया25 मई
02509बेंगलुरु कैंट-गुवाहाटी27 और 28 मई
02508सिलचर-त्रिवेंद्रम सेंट्रल 27 मई
05929तामब्रम-न्यू तिनसुकिया27 मई
02250न्यू तिनसुकिया-केएसआर बेंगलुरु सिटी 28 मई
02551यशवंतपुर-कामख्या29 मई
02612न्यू जलपाईगुड़ी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल28 मई
02644पटना-एर्णाकुलम 27 और 28 मई
02516अगरतला-बेंगलुरु कैंट 25 मई
02515बेंगलुरु कैंट-अगरतला25 मई
02253यशवंतपुर-भागलपुर29 मई
06578-गुवाहाटी-यशवंतपुर24 मई
07029गुवाहाटी-सिकंदराबाद 26 मई
02375तामब्रम-जसीडीह 29 मई

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चक्रवात यास को लेकर एक बैठक भी की थी. चक्रवात यास के मद्देनजर पीएम मोदी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को अहम निर्देश दिए हैं. उन्होंने उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों से लोगों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने के लिए राज्यों के साथ निकट समन्वय में काम करने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.