ETV Bharat / bharat

रथयात्रा पर पुरी के लिए ट्रेनों की आवाजाही को प्रतिबंधित करेगा पूर्वी तटीय रेलवे

ओडिशा के पुरी में भगवान श्रीजगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान मंदिर नगरी में यात्री ट्रेनों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने का पूर्व तट रेलवे ने फैसला किया है. कोविड-19 संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए ये फैसला किया गया है.

पुरी के लिए ट्रेनों की आवाजाही
पुरी के लिए ट्रेनों की आवाजाही
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 8:41 AM IST

भुवनेश्वर : महामारी के मद्देनजर ओडिशा के पुरी (Puri) में बिना भक्तों के भगवान श्रीजगन्नाथ (Lord Shri Jagannath) की रथयात्रा (Chariot Festival) आयोजित करने की ओडिशा सरकार (Government of Odisha) की घोषणा के बाद, पूर्व तट रेलवे (East Coast Railway-ECoR) ने मंदिर नगरी में यात्री ट्रेनों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है.

पूर्वी तटीय रेलवे(ECoR) ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 संक्रमण (Covid-19 Infection) की श्रृंखला को तोड़ने के लिए और ओडिशा सरकार के साथ समन्वय में, जुलाई में रथयात्रा अवधि के दौरान पुरी की ओर जाने वाली ट्रेनों को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया है. खुर्दा रोड रेल स्टेशन (Khurda Road Railway Station) तक कुल 26 लंबी दूरी की ट्रेनें चलेंगी.

पढ़ें : ओडिशा : पूर्व जिलाधिकारी के घर से नाबालिग लड़की को किया गया रेस्क्यू

खुर्दा रोड और पुरी रेल स्टेशन (Puri Railway Station) के बीच दोनों दिशाओं से ट्रेनों की आवाजाही रद्द रहेगी. जुलाई के तीसरे सप्ताह तक 20 जोड़ी विशेष ट्रेनें पुरी के बजाय खुर्दा रोड से चलेंगी और वहीं तक यात्रा समाप्त होंगी. रथयात्रा उत्सव 23 जुलाई को संपन्न होगा.

(पीटीआई-भाषा)

भुवनेश्वर : महामारी के मद्देनजर ओडिशा के पुरी (Puri) में बिना भक्तों के भगवान श्रीजगन्नाथ (Lord Shri Jagannath) की रथयात्रा (Chariot Festival) आयोजित करने की ओडिशा सरकार (Government of Odisha) की घोषणा के बाद, पूर्व तट रेलवे (East Coast Railway-ECoR) ने मंदिर नगरी में यात्री ट्रेनों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है.

पूर्वी तटीय रेलवे(ECoR) ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 संक्रमण (Covid-19 Infection) की श्रृंखला को तोड़ने के लिए और ओडिशा सरकार के साथ समन्वय में, जुलाई में रथयात्रा अवधि के दौरान पुरी की ओर जाने वाली ट्रेनों को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया है. खुर्दा रोड रेल स्टेशन (Khurda Road Railway Station) तक कुल 26 लंबी दूरी की ट्रेनें चलेंगी.

पढ़ें : ओडिशा : पूर्व जिलाधिकारी के घर से नाबालिग लड़की को किया गया रेस्क्यू

खुर्दा रोड और पुरी रेल स्टेशन (Puri Railway Station) के बीच दोनों दिशाओं से ट्रेनों की आवाजाही रद्द रहेगी. जुलाई के तीसरे सप्ताह तक 20 जोड़ी विशेष ट्रेनें पुरी के बजाय खुर्दा रोड से चलेंगी और वहीं तक यात्रा समाप्त होंगी. रथयात्रा उत्सव 23 जुलाई को संपन्न होगा.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.