भुवनेश्वर : महामारी के मद्देनजर ओडिशा के पुरी (Puri) में बिना भक्तों के भगवान श्रीजगन्नाथ (Lord Shri Jagannath) की रथयात्रा (Chariot Festival) आयोजित करने की ओडिशा सरकार (Government of Odisha) की घोषणा के बाद, पूर्व तट रेलवे (East Coast Railway-ECoR) ने मंदिर नगरी में यात्री ट्रेनों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है.
पूर्वी तटीय रेलवे(ECoR) ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 संक्रमण (Covid-19 Infection) की श्रृंखला को तोड़ने के लिए और ओडिशा सरकार के साथ समन्वय में, जुलाई में रथयात्रा अवधि के दौरान पुरी की ओर जाने वाली ट्रेनों को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया है. खुर्दा रोड रेल स्टेशन (Khurda Road Railway Station) तक कुल 26 लंबी दूरी की ट्रेनें चलेंगी.
पढ़ें : ओडिशा : पूर्व जिलाधिकारी के घर से नाबालिग लड़की को किया गया रेस्क्यू
खुर्दा रोड और पुरी रेल स्टेशन (Puri Railway Station) के बीच दोनों दिशाओं से ट्रेनों की आवाजाही रद्द रहेगी. जुलाई के तीसरे सप्ताह तक 20 जोड़ी विशेष ट्रेनें पुरी के बजाय खुर्दा रोड से चलेंगी और वहीं तक यात्रा समाप्त होंगी. रथयात्रा उत्सव 23 जुलाई को संपन्न होगा.
(पीटीआई-भाषा)