देहरादून/उत्तरकाशी/टिहरी/रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में एक बार फिर भूकंप (Earthquake in Uttarakhand) के झटके महसूस किए गये हैं. गढ़वाल में सुबह 5.03 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मेग्नीट्यूड मापी गई. हालांकि, अभी तक भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.
गढ़वाल मंडल में रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि अभी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक टिहरी के निकट सुबह 5.03 मिनट पर भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया. सतह से 28 किलोमीटर की गहराई में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई है.
ये भी पढ़ें- कैंसर पीड़ित को इलाज में कितने पैसों की मदद कर सकते हैं सांसद ? संसद में मिला जवाब
भारत, नेपाल समेत अफगानिस्तान में भी इसके झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि कहीं इससे जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. पहाड़ों में भूकंप आना आम बात है. पिछले माह जनवरी में उत्तराखंड के पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी में भी भूकंप दर्ज किए गए थे.
पढ़ें-जानिए क्यों आता है भूकंप ? क्या इसको रोकने का कोई उपाय है ?
क्यों आता है भूकंप: वैज्ञानिकों के अनुसार हिमालय रीजन में इंडियन प्लेट 40 से 50 मिलीमीटर सालाना गति कर रही है और जब दो या दो से अधिक प्लेटें आपस में टकराती हैं या फिर प्लेटों के बीच घर्षण होता है तो उससे उस क्षेत्र में तनाव पैदा है. जिस वजह से भूकंप आता है.