नांदेड : महाराष्ट्र के यवतमाल जिले और आसपास के इलाकों में रविवार को 4.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
पड़ोसी नांदेड़ जिले के जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर ने राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र (National Center For Seismology) से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि भूकंप के झटके सुबह आठ बजकर 33 मिनट पर महसूस किए गए और भूकंप का केन्द्र यवतमाल जिले के साधुनगर में था.
उन्होंने बताया कि भूकंप के झटके नांदेड़ में भी महसूस किए गए.
हालांकि यह वसमत, औंधा और नागनाथ (Vasmat, Aundha and Nagnath) के ग्रामीणों के लिए नया नहीं है. लेकिन राहगीरों ने कहा कि आज उन्हें जो झटके लग रहे थे, वे आज तक के सबसे खतरनाक थे.
पढ़ें - भूकंप के झटकों से हिला मणिपुर, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5
फिलहाल भूकंप से किसी तरह के नुकसा की सूचना नहीं मिली है. आधिकारिक बयान के अनुसार नांदेड़ के जिलाधिकारी पड़ोसी जिले के अधिकारियों के संपर्क में हैं और उन्होंने लोगों से भयभीत नहीं होने का अनुरोध किया है.
(भाषा)