नई दिल्ली : विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर (Dr S. Jaishankar) 10 से 13 फरवरी तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेंगे. विदेश मंत्री के रूप में यह उनकी ऑस्ट्रेलिया की पहली यात्रा होगी. कोरोना के कारण यात्रा प्रतिबंध हटने के बाद भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया की पहली उच्च स्तरीय यात्रा होगी. विदेश मंत्री 11 फरवरी 2022 को मेलबर्न में चौथी क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में ऑस्ट्रेलिया, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका के विदेश मंत्रियों के साथ शामिल होंगे.
यह मंत्रियों के लिए फरवरी 2021 में हुई आभासी बैठक के बाद हिंद-प्रशांत क्षेत्र के अपने साझा दृष्टिकोण को देखते हुए क्षेत्रीय रणनीतिक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर होगा. COVID महामारी, आपूर्ति श्रृंखला, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, जलवायु परिवर्तन, बुनियादी ढांचे आदि जैसी समकालीन चुनौतियों का समाधान करने के लिए मंत्री 2021 में दो शिखर सम्मेलनों में नेताओं द्वारा घोषित सकारात्मक और रचनात्मक एजेंडे पर चल रहे क्वाड सहयोग की समीक्षा करेंगे.
जयशंकर और ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री 12 फरवरी 2022 को 12वें विदेश मंत्रियों की रूपरेखा वार्ता की सह-अध्यक्षता करेंगे. मंत्री भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा करेंगे और आपसी हित के द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे. उसी दिन विदेश मंत्री ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिस पायने के साथ विदेश मंत्रियों की साइबर फ्रेमवर्क वार्ता (एफएमसीएफडी) की सह-अध्यक्षता करेंगे.
मंत्री साइबर और साइबर-सक्षम महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी सहयोग पर भारत-ऑस्ट्रेलिया फ्रेमवर्क व्यवस्था के कार्यान्वयन की दिशा में हुई प्रगति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के बीच जून 2020 में आयोजित वर्चुअल लीडर्स समिट में हस्ताक्षरित सहायक कार्य योजना का आकलन करेंगे.
फिलीपींस भी जाएंगे विदेश मंत्री
विदेश मंत्री नेताओं, शिक्षाविदों और व्यवसायियों के साथ-साथ भारतीय प्रवासियों और छात्रों के साथ भी बैठक करेंगे. विदेश मंत्री 13 से 15 फरवरी 2022 तक फिलीपींस की भी यात्रा पर होंगे. विदेश मंत्री के रूप में यह उनकी पहली यात्रा होगी.
विदेश मंत्री अपने समकक्ष, फिलीपींस के विदेश मामलों के सचिव, तियोदोरो एल. लोक्सिन जूनियर के साथ बातचीत करेंगे. मंत्री द्विपक्षीय सहयोग पर नवंबर 2020 में संयुक्त आयोग की बैठक के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में विकास की समीक्षा करेंगे. पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी. फिलीपींस में राजनीतिक नेतृत्व के साथ अन्य बैठकों के अलावा, विदेश मंत्री अपनी यात्रा के दौरान मनीला में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे. इस यात्रा से भारत-प्रशांत, ऑस्ट्रेलिया और फिलीपींस में हमारे प्रमुख भागीदारों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और गति मिलने की उम्मीद है.
क्या है क्वाड ? (QUAD)
क्वाड रेखागणित के क्वाड्रीलेटरल (चतुर्भुज) शब्द से लिया गया है. 'क्वाड्रीलेटरल सुरक्षा वार्ता' (Quadrilateral Security Dialogue) यानि क्वाड चार देशों का समूह है. जिसमें भारत के साथ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान है. साल 2004 में आई सुनामी के बाद इन चारों देशों के बीच समुद्री सहयोग शुरू हुआ था. सुनामी से प्रभावित भारत ने अपने और अन्य प्रभावित देशों के लिए बचाव और राहत के प्रयास किए थे. जिसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान भी शामिल हुए थे. साल 2007 में क्वाड का आइडिया जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने दिया था.
पढ़ें- क्वाड FM बैठक में शामिल होंगे जयशंकर, चीन से मुकाबला करने को साझेदारी गहरी करने का अवसर