नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने बुधवार को अपने नवनियुक्त ईरानी समकक्ष हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान (Hossein Amirabdollahian) से बात की और अफगानिस्तान की स्थिति के साथ-साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की.
ईरान की संसद ने पिछले हफ्ते राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के नए मंत्रिमंडल में अमीर अब्दुल्लाहियान को देश के विदेश मंत्री के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी थी.
2011 और 2016 के बीच अरब और अफ्रीकी मामलों के लिए ईरान के उप विदेश मंत्री के रूप में कार्य करने वाले अमीर अब्दुल्लाहियान ने मोहम्मद जवाद जरीफ का स्थान लिया है.
ये भी पढ़ें - अफगान संकट : विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्रिटिश समकक्ष राब से की चर्चा
जयशंकर ने ट्वीट किया, 'ईरानी विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान को गर्मजोशी भरी बधाई देने के लिए फोन किया. हम हमारे द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए सहमत हुए. क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. हमने अफगानिस्तान से हमारी निकासी उड़ानों को ईरान द्वारा सहायता प्रदान किए जाने की सराहना की.'
पता चला है कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच हुई बातचीत में अफगानिस्तान के मौजूदा हालात का मामला भी उठा.
(पीटीआई-भाषा)